21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election 2023: एमएलसी चुनाव जीतने के लिये बीजेपी करेगी हर मतदाता से संपर्क-संवाद

प्रदेश में विधानपरिषद की शिक्षक/स्नातक खंड (UP MLC Election 2023) की पांच सीटों के लिए हो रहे चुनावों की तैयारियों के लिये राज्य मुख्यालय लखनऊ में शनिवार को बैठक हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को जीत का मंत्र दिया.

Lucknow: यूपी बीजेपी (BJP) विधान परिषद के शिक्षक/स्नातक खंड (UP MLC Election 2023) क्षेत्र के आगामी चुनाव में हर मतदाता से संपर्क संवाद, हर मतदाता का भाजपा को वोट की रणनीति पर कार्य करेगी. प्रदेश में विधानपरिषद की शिक्षक/स्नातक खंड की पांच सीटो के लिए हो रहे चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों यही मंत्र दिया है. उन्होंने शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चुनावों को लेकर अब तक हुई तैयारियों की जानकारी भी ली. बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे.

नये वोटर जोड़ने का मिलेगा लाभ

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने राज्य मुख्यालय पर आयोजित बैठक में कहा कि प्रदेश में विधानपरिषद की शिक्षक/स्नातक खंड (UP MLC Election 2023) की पांच सीटों के लिए हो रहे चुनावों की तैयारियां पार्टी ने काफी पहले से ही शुरू कर दी थी. पार्टी ने मतदाता जोड़ो अभियान चलाकर बड़ी संख्या में नए वोटर के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये थे. जिसका सीधा लाभ निश्चित रूप से पार्टी को मिलेगा.

Also Read: बरेली-मुरादाबाद ग्रेजुएट MLC चुनाव में भाजपा-सपा के बीच मुकाबला, 11 प्रत्याशी मैदान में, 16 जनवरी को नाम वापसी
समाज के प्रत्येक वर्गऔर तबके तक सरकार की योजनाओं का लाभ

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि विधानपरिषद शिक्षक/स्नातक खंड (UP MLC Election 2023) के चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ हमें चुनाव लड़ना है. पार्टी की योजनानुसार कार्य करते हुए हमें पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार और देश के विकास के लिए किये गये कार्यों की सभी लोग सराहना कर रहे हैं. समाज के प्रत्येक वर्ग और तबके तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है.

मतदाताओं में बीजेपी के प्रति विश्वास

स्नातक/शिक्षक खंड क्षेत्र के मतदाताओं में भी भाजपा के प्रति विश्वास है. ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है कि मतदाताओं से संपर्क व संवाद स्थापित कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करें और विधानपरिषद चुनावों (UP MLC Election 2023) में भी पार्टी की जीत का परचम लहराने के लिए अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करें.

संपर्क व संवाद का सघन अभियान चलायें कार्यकर्ता: धर्मपाल सिंह

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बैठक में विधानपरिषद (UP MLC Election 2023) चुनावों के लिए पार्टी की आगामी कार्ययोजना साझा की. शिक्षक/स्नातक खंड के विधानपरिषद चुनावों से जुडे़ पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मतदाताओं से संपर्क व संवाद का सघन अभियान चलायें. पार्टी के चलाये गये अभियान के फलस्वरूप बड़ी संख्या में नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुडे़ है. मतदाताओं से विशेष रूप से संपर्क कर उन्हें पार्टी के पक्ष में वोट देने और समर्थन करने की अपील करें.

प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने कहा कि अब UP MLC Election 2023 मतदान को ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इन चुनावों में पोलिंग सेंटर को केंद्र मानकर हमें विजय की रणनीति बनानी है. पार्टी की जीत के लिए एक-एक मतदाता महत्वपूर्ण है. ऐसे में पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान हो, इसके लिए योजनापूर्वक कार्य करें. सभी पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी के साथ चुनाव प्रचार में जुट जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें