UP MLC Election 2023: बरेली समेत 9 जिलों में आज से तीन दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Bareilly News: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक (एमएलसी) चुनाव के चलते शराब की दुकान 3 दिन बंद रहेंगी. यह दुकान 28 जनवरी की शाम 5 बजे से बंद हो जाएंगी, जो 30 जनवरी को मतदान के बाद शाम 4 बजे के बाद खुलेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2023 3:28 PM

Bareilly News: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक (एमएलसी) चुनाव के चलते शराब की दुकान 3 दिन बंद रहेंगी. यह दुकान 28 जनवरी की शाम 5 बजे से बंद हो जाएंगी, जो 30 जनवरी को मतदान के बाद शाम 4 बजे के बाद खुलेंगी. एमएलसी चुनाव का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा.

मतदान से पहले मतदाताओं को दिखाने होंगे पहचान पत्र

उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान से पहले मतदाताओं को पहचान पत्र दिखाना होगा. अगर, जो मतदाता अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान स्टाफ को प्रस्तुत करना होगा.

इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र. सांसदों, विधायकों, पार्षदों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें संबंधित शिक्षक, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो.

Also Read: बरेली-मुरादाबाद MLC सीट पर प्रचार आज शाम होगा बंद, BJP ने झोंकी ताकत, गुटबाजी में फंसी SP, जानें सियासी समीकरण

विश्वविद्यालय द्वारा जारी डिग्री, डिप्लोमा का मूल प्रमाण-पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधी मूल प्रमाण-पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार मान्य होंगे.

काउंटिंग के दिन भी बंद रहेंगी शराब की दुकान

आदेश के अनुसार 28 जनवरी की शाम चार बजे से 30 जनवरी को मतदान समाप्त होने तक देशी-विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप, भांग की दुकान, रेस्त्रां, क्लब, होटल, सैन्य कैंटीन से स्प्रिट आदि की थोक और फुटकर दुकान बंद रहेंगी. दो फरवरी को मतगणना समाप्त होने तक आबकारी अनुज्ञापन को बंद रखने का आदेश दिया है.

परसाखेड़ा में दो फरवरी को काउंटिंग

बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट की मतगणना 2 फरवरी को परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के रोड न.4 पर स्थित उप्र राज्य भंडारण निगम परसाखेड़ा के गोदाम -1 पर होगी. यहां विधानसभा चुनाव में भी मतगणना हुई थी.

मतदाताओं को मतदान के लिए मिलेगा अवकाश

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 30 जनवरी को मतदान होना है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे राज्य कर्मचारी जो स्नातक मतदाता हैं, उनके लिए 30 जनवरी को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version