Gorakhpur: बीजेपी नेता देवेंद्र प्रताप सिंह ने आज एमएलसी चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, ये लोग रहे मौजूद

Gorakhpur News: गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. 12 तारीख तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी. आज एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने पर्चा दाखिला किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2023 6:31 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है. 12 तारीख तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी. पिछले 3 दिनों तक किसी प्रत्याशी ने पर्चा दाखिला नहीं किया. लेकिन आज सोमवार को नामांकन का खाता खुला वर्तमान एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने पर्चा दाखिला किया. आज 5 प्रत्याशियों ने कुल सात सेट पर्चा दाखिल किया.

एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने दाखिल किया पर्चा

देवेंद्र प्रताप सिंह प्रत्याशी ने दो सेट पर्चा दाखिल किया. वहीं डॉ. विपिन बिहारी शुक्ला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो सेट पर्चा दाखिल किया. गोरखपुर- फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के लिए 5 जनवरी 2023 से नामांकन की प्रक्रिया जारी है. आज चौथे दिन 5 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया है.

वर्तमान एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने दो सेट पर्चा दाखिल किया. वहीं डॉ. विपिन बिहारी शुक्ला निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो सेट पर्चा दाखिल किया. अविनाश प्रताप सिंह, सूरज प्रसाद दुबे, अखंड प्रताप सिंह ने अपना एक एक सेट पर्चा कमिश्नर कोर्ट में (आरओ) कमिश्नर रवि कुमार एनजी और (एआरओ) अजय कांत सैनी के समक्ष नामांकन पत्रों को दाखिल किया.

सपा प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य कल करेंगे नामांकन

सपा प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य कल मंगलवार को नामांकन करेंगे. भाजपा की ओर से अभी तक सूची जारी नहीं की गई है. आज से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो 12 जनवरी तक प्रतिदिन दाखिल किए जाने की संभावना है. आज नामांकन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. कमिश्नर कोर्ट के बाहर पहले से ही बैरी केटी की व्यवस्था की गई है रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में रवि कुमार एनजी मौजूद रहे.

Also Read: Gorakhpur News: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे गोरखपुर, शहीद रविंद्र सिंह के परिवार से मिले

फिलहाल भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशी की सूची जारी नहीं की है, लेकिन मीडिया से बात करते हुए एमएलसी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीजेपी का हूं, और इसी का रहूंगा, पार्टी के सिंबल पर ही चुनाव लडूंगा. आज मैंने अपना पर्चा दाखिल किया है. अब आगे देखना है कि पार्टी अपने प्रत्याशी किसे बनाती है. वह 13 जनवरी को पता चलेगा.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Exit mobile version