कानपुर में आज से MLC चुनाव के लिए नामांकन शुरू, 30 जनवरी को वोटिंग, जानिए कब होगी काउंटिंग
UP MLC Election: कानपुर खंड स्नातक व शिक्षक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गईं. मंडलायुक्त कार्यालय में सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन होगा. रिटर्निंग अफसर कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने बताया कि 12 जनवरी तक नामांकन होगा.
UP MLC Election: कानपुर खंड स्नातक व शिक्षक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गईं. मंडलायुक्त कार्यालय में सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन होगा. रिटर्निंग अफसर कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने बताया कि 12 जनवरी तक नामांकन होगा. 13 को नामांकन पत्रों की जांच होगी.16 तक नाम वापस लिया जा सकेगा. 30 जनवरी को मतदान और दो फरवरी को मतगणना होगी.
मंडलायुक्त का कहना है कि नामांकन स्थल से 100 मीटर के दायरे में प्रत्याशी के साथ पांच लोग ही जा सकेंगे. इस दायरे में तीन वाहन लाने की अनुमति होगी. प्रत्याशी को नामांकन के लिए 10-10 प्रस्तावक साथ में लाने होंगे. बता दें कि ज़िले में कुल 260 मतदान स्थल बनाए गए हैं. जिनमें कुल 16,4427 मतदाता वोट डालेंगे.
सीसीटीवी कैमरे की रहेगी नजर
नामांकन स्थल पर आने वाले सभी प्रत्याशियों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से होगी. रिटर्निंग अफसर कार्यालय से लेकर बाहर तक एक दर्जन कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी.बिना अनुमति कोई भी अंदर नहीं जा सकेगा.
शिक्षक एमएलसी में 2 मतदान स्थल हुए खत्म
शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए पहले बनाए गए 63 मतदान स्थल में 2 मतदान स्थलों को खत्म कर 61 मतदान स्थल बनाए गए हैं. जबकि स्नातक एलएलसी के लिए कुल 199 मतदान स्थल हैं. खत्म किए गए मतदान स्थलों में नगर पंचायत कार्यालय बिठूर व ऑर्डिनेंस फ़ैक्ट्री इंटर कॉलेज अर्मापुर हैं. इन मतदान केंद्र को क्षेत्र पंचायत कार्यालय कल्यानपुर व फ्लोरेंस स्कूल पनकी में समायोजित किया गया है.
शिक्षक और स्नातक के लिए कुल मतदाता की संख्या
स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए कुल 20,8968 मतदाता है जिसमें पुरुष119037 और महिला 89932 वोटर शामिल हैं. इसी तरह से शिक्षक एमएलसी में कुल मतदाता 19402 हैं जिसमें 11130 पुरुष और 8272 महिला वोटर शामिल हैं.
सपा से स्नातक सीट पर कमलेश, शिक्षक सीट पर प्रियंका
शिक्षक और स्नातक खंड चुनाव के लिए सपा ने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है लेकिन अभी भाजपा में प्रत्याशियों के नाम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुईं हैं. सपा ने चुनाव लड़ाने के लिए समितियों का भी गठन कर दिया है. दलित पिछड़ा उपेक्षित अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं.
समाजवादी पार्टी ने स्नातक सीट पर डॉ. कमलेश यादव और शिक्षक सीट पर उन्नाव की प्रियंका यादव को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही पार्टी इकाई ने विधानसभावार एक तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है. सीसामऊ विधानसभा में सरताज अनवर, वरुण जायसवाल, मालू गुप्ता और अरविंद यादव को जिम्मेदारी दी गई है.
Also Read: Kanpur News: सपा विधायक की आज कोर्ट में पेशी, महराजगंज से कानपुर के लिए रवाना हुए इरफान सोलंकी
इसके साथ ही किदवई नगर विधानसभा से अभिमन्यु गुप्ता, सुनील यादव, राजकुमार गुप्ता व प्रदीप तिवारी को जिम्मेदारी मिली है. इसी तरह गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में सम्राट विकास यादव,संजय यादव, अभय प्रताप सिंह और इंद्रजीत यादव को जिम्मेदारी दी गई हैं. दलित पिछड़ा उपेक्षित अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा ने संगठन के प्रादेशिक अध्यक्ष राजेश गौतम को स्नातक व शिक्षक के लिए भुवनेश भूषण दोहरे को प्रत्याशी घोषित किया है.
भाजपा की रेस में अरुण पाठक का नाम आगे
भाजपा में शिक्षक चुनाव के दावेदारों में एक कानपुर और दो उन्नाव से हैं. इनके बीच से किसी एक नाम पर मोहर लगाई जानी है. इसी तरह स्नातक सीट पर भी दो दावेदार हैं. जातिगत समीकरणों में उलझने के कारण अब तक प्रत्याशी के नाम पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. दावेदार लखनऊ में डेरा डाले हुए है. बता दें अभी तक शिक्षक संगठन चुनाव शर्मा गुट और चंदेल गुट के बीच मे लड़ा जाता था.पहली बार भाजपा ने इस सीट पर भी अपना प्रत्याशी उतारने का मन बनाया है. ऐसे में कई नाम दावेदारी में आ चुके हैं. वहीं स्नातक सीट पर भी भाजपा अपने पुराने चेहरे पर भी दाव लगा सकती है. फिलहाल स्नातक सीट के लिए अरुण पाठक का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी