UP MLC Election 2022 Results : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नाम आज एक एक नया रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है. बता दें कि आज यानि 12 अप्रैल को यूपी विधान परिषद के नतीजे आ रहे हैं, जिसमें भाजपा यूपी विधान परिषद में पूर्ण बहुमत हासिल कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो 40 साल में यह पहली बार होगा जब किसी पार्टी के पास सदन में पूर्ण बहुमत होगा. इसके पहले 1982 में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत थी.
स्थानीय निकाय एमएलसी की 36 सीटें बीते महीने मार्च में खाली हुई थी जिनमें से 9 सीटों पर बीजेपी निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 36 सीटों में से 30 से ज्यादा सीटें भाजपा जीत जाएगी.यदि नतीजे अनुमान के हिसाब से रहे तो किसी भी पार्टी को परिषद में मिलने वाला ये अब तक का सबसे बड़ा बहुमत होगा. ऐसा पहली बार होगा जब भाजपा का बहुमत विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद में भी होगा. बता दें कि अगर नतीजे भाजपा के उम्मीदों के मुताबिक आए तो भाजपा की सीटें 70 के करीब हो जाएंगी. बता दें कि यूपी की विधानसभा में कुल 100 सीटें हैं.
अभी भाजपा के पास 33 सीटें हैं और 36 सीटों पर नतीजे आने हैं. कई दशकों बाद ऐसा होगा जब किसी पार्टी का विधानसभा से लेकर विधान परिषद तक प्रचंड बहुमत होगा. यूपी में बीजेपी के कई मुख्यमंत्री हुए लेकिन ऐसा पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के दौरान होने जा रहा है जब बीजेपी विधान परिषद में भी बहुमत में हो जाएगी. बता दें कि मौजूदा समय में भाजपा के 33, सपा के 17, बसपा के 4, कांग्रेस, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी का एक-एक एमएलसी है.