Loading election data...

UP MLC Election Result: साल 2022 में भाजपा ने लगायी जीत की झड़ी, तोड़ा कांग्रेस का 40 साल पुराना रिकॉर्ड

UP MLC Election Result 2022: भाजपा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों में से 33 सीटों पर जीत हासिल की. सत्तारूढ़ दल ने आज मतगणना में 24 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि वह पहले ही सर्वसम्मति से नौ सीटें जीत चुकी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2022 1:50 PM

UP MLC Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में आज MLC चुनाव 2022 के नतीजे आ चुके हैं. विधानसभा चुनाव की तरह एमएलसी इलेक्शन में भी भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की है. साल 2022 में भाजपा एक के बाद एक रिकॉर्ड्स बनाते जा रही है. पहले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की तो अब एमएलसी चुनाव में भाजपा ने अपनी जीत के झंडे गाड़े हैं. एमएलसी चुनाव में भाजपा ने 36 सीटों में से 33 सीटें अपने नाम की है. तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं, वहीं समाजवादी पार्टी का सुपड़ा साफ हो गया है.

भाजपा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों में से 33 सीटों पर जीत हासिल की. सत्तारूढ़ दल ने आज मतगणना में 24 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि वह पहले ही सर्वसम्मति से नौ सीटें जीत चुकी थी. बता दें कि भाजपा, अब से सदन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और अब उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों में BJP को पूर्ण बहुमत प्राप्त है. इस प्रचंड जीत के साथ भाजपा ने साल 1982 में कांग्रेस के बाद सदन में पूर्ण बहुमत हासिल करने का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस जीत के साथ ही विधान परिषद में भाजपा की सीटें 70 के करीब हो गयी हैं. बता दें कि यूपी की विधानसभा में कुल 100 सीटें हैं.

Also Read: UP MLC Election Result 2022: BJP की प्रचंड जीत पर लगा दाग, PM मोदी के गढ़ समेत इन सीटों पर मुरझाया कमल

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 37 साल बाद यूपी में रिपीट सरकार बनाने वाली पार्टी बन गई है. गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 274 सीटें मिली हैं. अकेले बीजेपी को 255 सीटें हासिल की हैं. 403 सीटों वाली विधानसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा 202 का है. जबकि सपा गठबंधन को कुल 125 सीटें मिली हैं. हालांकि राष्ट्रीय लोकदल को केवल आठ सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. वहीं सुभासपा को भी केवल छह सीट ही मिली है.

Next Article

Exit mobile version