UP MLC Chunav Result 2022: देवरिया-कुशीनगर सीट पर BJP को प्रचंड जीत, डॉ. कफील खान को मिली करारी शिकस्त

UP MLC Chunav Result 2022: गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर कफील खान (kafeel khan) को करारी हार मिली है. देवरिया-कुशीनगर विधान परिषद सीट से सपा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे डॉ. कफील खान को गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बीजेपी प्रत्याशी डा. रतन पाल सिंह ने हरा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2022 11:09 AM

UP MLC Chunav Result 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली 36 में से 27 सीट पर शनिवार को मतदान हुआ. वहीं इन सीटों के परिणाम आ चुके हैं. देवरिया कुशीनगर में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर कफील खान (kafeel khan) को करारी हार मिली है. बता दें कि शनिवार को देवरिया-कुशीनगर एमलसी सीट पर 98.11 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ऐसे में सभी की निगाहें गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर कफील खान (kafeel khan) पर थी. देवरिया-कुशीनगर विधान परिषद सीट से सपा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे डॉ. कफील खान का मुकाबला गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बीजेपी प्रत्याशी डा. रतन पाल सिंह से था. देवरिया-कुशीनगर एमएलसी सीट के चुनाव के लिए कुल 32 मतदान स्थल बनाए गए थे. दोनों जिलों के 5513 मतदाता हैं, जिनमें कुशीनगर में 2727 मतदाता तो देवरिया में 2786 मतदाता है. ऐसे में इस सीट पर 98.11 फीसदी वोटर्स ने वोट डाला था. एमएलसी चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी.

Also Read: UP MLC Chunav Result 2022: गोरखपुर-महराजगंज में किसके सर सजेगा जीत का ताज, चुनावी किस्मत का फैसला आज

बता दें कि आज होने वाली मतगणना में लगे कर्मियों के मुताबिक सबसे पहले बैलेट बाक्स से बैलेट पेपर निकाल कर बंडल बनाए जाएंगे. इसके बाद सभी को मिलाकर आठ टेबुल पर 600- 600 बैलेट पेपर गिनती के लिए दिए जाएंगे. इस प्रक्रिया में कम से कम दो से ढाई घंटे लगेंगे. इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी, प्रथम चक्र में ही वैध मत का 50 प्रतिशत प्लस वन का कोरम किसी प्रत्याशी ने अगर पा लिया तो विजयी घोषित कर दिया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो दोपहर दो बजे से पहले ही परिणाम फाइनल हो जाएगा, वरना द्वितीय चक्र की गिनती होगी.

Next Article

Exit mobile version