UP MLC Election Result 2022 Live: यूपी MLC चुनाव में BJP का दबदबा, SP शिखर से शून्य पर, 3 निर्दलीय जीते
UP MLC Election Result 2022 Live: स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर नौ अप्रैल को चुनाव हुआ था. मतगणना मंगलवार को 27 जिलों के मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में हुई. एमएलसी चुनाव परिणाम में 36 में से 33 सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. वहीं, 3 सीट निर्दलीय जीते हैं.
मुख्य बातें
UP MLC Election Result 2022 Live: स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर नौ अप्रैल को चुनाव हुआ था. मतगणना मंगलवार को 27 जिलों के मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में हुई. एमएलसी चुनाव परिणाम में 36 में से 33 सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. वहीं, 3 सीट निर्दलीय जीते हैं.
लाइव अपडेट
हमने किसी वोटर नहीं धमकाया : अन्नपूर्णा सिंह
एमएलसी चुनाव 2022 में निर्दल प्रत्याशी माफिया बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत का परचम लहराया वही बीजेपी प्रत्याशी की सुदामा पटेल को बुरी तरह से हार हुई है. अन्नपूर्णा सिंह ने जीत के बाद मीडिया से बातचीत की. अपनी जीत का श्रेय अन्नपूर्णा सिंह ने अमित शाह और जनता को दिया. जो लोग भी यह आरोप लगाते रहे हैं कि हमारी तरफ़ अन्य प्रत्याशियों पर दबाव बनाया जा रहा था. वह सब बेबुनियादी बातें हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे यह जीत जनता के विश्वास व आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है. यूं ही जनता अपना प्रेम और विश्वास आगे भी हमपर बनाए रखे और मैं अच्छे प्रगति भरे कार्य जनता की भलाई के लिए करती रहूं. यही मेरी कामना है. एक महिला होने के नाते मैं महिला सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहूंगी. बाकी मेरे साथ खड़े रहने वाले सभी लोगों के लिए मैं कदम से कदम मिलाकर चलूंगी. काशी विश्वनाथजी की कृपा रही है कि मुझे लगातार तीसरी बार जितने का आशीर्वाद मिला उनके चरणों में बारम्बार प्रणाम मेरा.'
यूपी एमएलसी चुनाव के परिणामों पर एक नजर...
लखनऊ-उन्नाव एमएलसी सीट के आंकड़े...
शाहजहांपुर-पीलीभीत एमएलसी सीट पर भी भाजपा का कब्जा
शाहजहांपुर-पीलीभीत एमएलसी सीट पर भी भाजपा का कब्जा. भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने दर्ज की जीत, सपा एमएलसी एवं प्रत्याशी अमित यादव रिंकू लंबे अंतर से हारे चुनाव.विधानसभा चुनाव 2022 में सपा प्रत्याशी के भाई पूर्व विधायक राजेश यादव शाहजहांपुर की मीरानपुर कटरा विधानसभा से करीब 300 वोट के मामूली अंतर से हारे थे चुनाव.
गोरखपुर-महाराजगंज में विजयी प्रत्याशी को मिला प्रमाण पत्र
गोरखपुर-महाराजगंज प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव में बीजेपी से सीपी चंद 4432 वोटों से हुए विजयी. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने जीत का दिया प्रमाण पत्र सौंपा.
फर्रुखाबाद-इटावा और कानपुर-फतेहपुर सीट का हाल
फर्रुखाबाद-इटावा सीट से बीजेपी के प्रांशु दत्त द्विवेदी ने जीत दर्ज की. 4139 मत बीजेपी को मिले. वहींं, सपा से हरीश यादव को मात्र 656 मत मिले. वहीं, कानपुर-फतेहपुर सीट से बीजेपी के अविनाश सिंह चौहान ने जीत दर्ज की है. उनको 4619 मत मिले हैंं. सपा के दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव 299 मत मिले हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी बधाई...
Tweet
विधानपरिषद की 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला...
वाराणसी से बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह
आज़मगढ़ से विक्रांत सिंह रिशु
प्रतापगढ़ सीट पर जनसत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह
विजेताओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई...
Tweet
Tweet
प्रतापगढ़ में जीत दर्ज करने पर राजा भैया बोले...
Tweet
बरेली ब्रेकिंग : भाजपा प्रत्याशी दूसरे राउंड में भी लंबे अंतर से आगे
रामपुर- बरेली एमएलसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह दूसरे राउंड में भी काफी अंतर से आगे हैं.दूसरे चक्र में वोटों की गणना हो चुकीं है.प्रथम वरीयताओं के मतों में भाजपा प्रत्याशी पूर्व जिलाध्यक्ष कुंवर महाराज सिंह को 3722, सपा प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना को 380, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं प्रत्याशी अच्छन अंसारी को 16, अस्वीकृत मत 82.09 अप्रैल को 28 पोलिंग बूथ पर 4880 में से 4752 मतदाताओं ने मतदान किया.तीसरे और अंतिम राउंड की मतगणना चल रही है. कुछ ही देर में भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा होने की उम्मीद.
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट पर बीजेपी की वंदना सिंह जीतीं
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर प्राधिकारी स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा विजय घोषित हुई है. इस सीट पर भाजपा ने पहली बार जीत हासिल की है. वंदना वर्मा को 3843 मत मिले. सपा प्रत्याशी आरिफ को 842, निर्दलीय सुशील को 11, प्रमोद आर्य को 18 और जाहिद को 6 वोट मिले हैं. 212 मत निरस्त हुए हैं. तीनों जनपद के में हुए चुनाव में कुल 4932 मत पड़े थे जिनमें से 4720 मत वैध पाए गए.
लखनऊ-उन्नाव सीट से सपा के सुनील सिंह साजन हारे
एमएलसी चुनाव में लखनऊ-उन्नाव सीट से बीजेपी के रामचंद्र प्रधान 3487 वोट पाकर जीते. सपा के सुनील सिंह साजन 300 वोट पाकर बुरी तरह से हारे.
वाराणसी अंतिम चक्र की मत गणना के बाद परिणाम
उमेश यादव (सपा) - 345
डॉ सुदामा पटेल (भाजपा) - 170
अन्न पूर्णा सिंह (निर्दलीय)- 4234
निरस्त मतपत्र - 127
कुल - 4876
निरस्त मत को हटाते हुए कुल वैद्य मत = 4749
जीतने हेतु आवश्यक कोटा = (4749/2) + 1 = 2375
अंतत: अन्नपूर्णा सिंह निर्धारित कोटा से ज्यादा मत प्राप्त कर विजयी हुईंं. मतगणना समाप्त.
गोरखपुर में बीजेपी के सीपी चंद जीते
गोरखपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी CP चंद चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने 4839 मत पाकर जीत हासिल की. वहीं, सपा प्रत्याशी रजनीश यादव को 407 वोट मिले हैं. 119 मत रहे अवैध दर्ज किए. कुल 5365 मत पड़े थे.
आजमगढ़ : निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह जीते
आजमगढ़ में भाजपा से निष्कासित यशवंत सिंह के पुत्र और निर्दल प्रत्याशी विक्रांत सिंह लंबी बढ़त बनाकर जीत दर्ज कर ली है.
आगरा एमएलसी चुनाव परिणाम
बीजेपी के विजय शिवहरे आगे,
सपा के दिलीप यादव दूसरे स्थान पर,
किसको कितने मत मिले
बीजेपी विजय शिवहरे .... 3471
सपा दिलीप यादव ..... 205
टोटल .... 3740 मतों की हुई गिनती
सीएम योगी के गढ़ में खिला कमल
गोरखपुर महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए वोटों की गिनती खत्म हो गयी है. गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद ने जीत हासिल की है.
वाराणसी में भाजपा पीछे
वाराणसी प्रथम चक्र की गणना का परिणाम
सपा के उमेश यादव - 171
भाजपा सुदामा पटेल - 103
निर्दलीय अन्न पूर्णा सिंह - 2058
द्वितीय चक्र की बचे हुए 2476 मतपत्रों की गणना प्रारम्भ हो गई है.
भाजपा ने यहां लहराया अपना परचम
बहराइच-श्रावस्ती सीट से बीजेपी की प्रज्ञा त्रिपाठी 3188 वोटों से जीतीं
सीतापुर से बीजेपी के पवन सिंह जीते
रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते
फतेहपुर से बीजेपी के अविनाश सिंह जीते
प्रयागराज से बीजेपी के केपी श्रीवास्तव जीते
प्रतापगढ़ से बीजेपी के हरि प्रताप सिंह जीते
जौनपुर से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश सिंह जीते
बहराइच-श्रावस्ती सीट बीजेपी की प्रज्ञा त्रिपाठी 3188 वोटों से जीतीं, MLC चुनाव मतगणना में BJP की पहली जीत. प्रज्ञा त्रिपाठी ने सपा के अमर यादव को हराया. वहीं लखनऊ से भाजपा के राम चंद्र प्रधान ने जीत हासिल की है.
कौन, कहां से चल रहा आगे...
सीतापुर से बीजेेेपी के पवन सिंह चौहान आगे चल रहे हैं, प्रवेश सिंह पीछे.
फतेहपुर से बीजेपी के अविनाश सिंह आगे चल रहे हैं.
सहारनपुर से बीजेपी की वंदना वर्मा आगे चल रही हैं.
प्रयागराज से बीजेपी के केपी श्रीवास्तव आगे चल रहे हैं.
रायबरेली से बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह आगे चल रहे हैं.
फर्रूखाबाद से बीजेपी के प्रांशु दत्त आगे चल रहे हैं.
प्रतापगढ़ से बीजेपी के हरिप्रताप सिंह आगे चल रहे हैं.
वाराणसी में कौन, कहां से चल रहा आगे...
वाराणसी में प्रथम श्रेणी की मतगणना सभी 8 टेबल पर पूरी की जा चुकी है. इसमें सभी मत पेटियां खोल कर मतपत्र निकाले गए हैं. उनके 25-25 के बंडल बनाये गए हैं. कुल 26 बूथ पर मतदान किये गए 4876 मतपत्र पूरे पाये गए. इस प्रकार प्रथम श्रेणी की मतगणना समाप्त हो गई है. अब इन बंडलों की मिक्सिंग चल रही है. मिक्सिंग के बाद द्वितीय श्रेणी की मतगणना प्रारम्भ होगी. इसमें 8 टेबल पर दो चक्र होंगे. पहले चक्र में प्रत्येक टेबल पर 300 मत पत्र गिने जाएंगे. इस प्रकार प्रथम चक्र का 2400 वोट का रिजल्ट प्रत्याशीवार घोषित किया जाएगा. द्वितीय चक्र में 2476 वोट गिन कर उनका प्रत्याशी वार रिजल्ट घोषित किया जाएगा. दो चक्रों की द्वितीय श्रेणी की मतगणना के बाद निर्धारित होगा कि किसी एक प्रत्याशी को 50% वैद्य वोट के निर्धारित कोटे से ज्यादा मत प्राप्त हुए की नहीं. यदि प्राप्त हो गए तो अंतिम रिजल्ट उसी आधार पर घोषित कर दिया जाएगा. यदि किसी भी प्रत्याशी को कोटे के निर्धारित मत से ज्यादा वोट नहीं मिले तो तीसरी श्रेणी की मतगणना की जाएगी जिसमें अंतिम प्रत्याशी के वोट बाकी प्रत्याशियों को ट्रांसफर किये जाएंगे.
यूपी एमएलसी की 100 सीट पर किस पार्टी के कितने सदस्य?
साल 2017 में योगी आदित्यनाथ जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे, उस समय समाजवादी पार्टी विधान परिषद में सबसे बड़ा दल था. उसके बाद तो जैसे-जैसे चुनाव होते गए भाजपा आगे निकलती रही. कई बार तो कार्यकाल पूरा होने के कारण तो कभी सपा के सदस्यों के इस्तीफा देने की वजह से विधान परिषद में सीटें खाली होती रहीं जिस पर भाजपा जीतती गई. प्रदेश में 1990 से पहले कांग्रेस विधान सभा के दोनों सदनों में सबसे बड़ी पार्टी हुआ करती थी. अब यह तमगा भाजपा के पास है.
सपा : 17
भाजपा : 35
बसपा : 4
कांग्रेस : 1
आपना दल (एस): 1
शिक्षक दल (गैर राजनीतिक): 2
निर्दलीय समूह : 1
निर्दलीय : 1
निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल / 1
रिक्त : 37
कुल योग : 100
आठ बजते ही शुरू हुई मतगणना
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 सीटों की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई. मतगणना 27 जिलों में एक साथ की जा रही है. कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मंगलवार शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है. इसके साथ ही 95 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. यूपी में एमएलसी की 27 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ था.
UP MLC Election Result: वरीयता के आधार पर होती है एमएलसी चुनाव की काउंटिंग, जानें सबकुछ...
आज BJP के नाम दर्ज होगा एक और बड़ा रिकॉर्ड!
UP MLC Election 2022 Results : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नाम आज एक एक नया रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है. बता दें कि आज यानि 12 अप्रैल को यूपी विधान परिषद के नतीजे आ रहे हैं, जिसमें भाजपा यूपी विधान परिषद में पूर्ण बहुमत हासिल कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो 40 साल में यह पहली बार होगा जब किसी पार्टी के पास सदन में पूर्ण बहुमत होगा. इसके पहले 1982 में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत थी.
UP MLC Election Results: आज BJP के नाम दर्ज होगा एक और बड़ा रिकॉर्ड! 40 साल में पहली बार होगा ऐसा
कैसे की जाती है एमएलसी चुनाव में मतगणना?
एमएलसी चुनाव में मतदान और मतगणना की प्रक्रिया विधानसभा, लोकसभा, ग्राम पंचायत और नगर निकाय चुनाव से बिल्कुल अलग होती है. एमएलसी चुनाव में बैलेट पेपर पर चुनाव चिन्ह नहीं होते. उनके नाम होते हैं. इस बैलेट पेपर पर बैगनी रंग के पेन से प्रत्याशी के नाम के आगे मूल्यांकन करना होता है. इसमें प्रत्याशी के नाम के आगे हस्ताक्षर, मुहर, पेन चलाने से वोट निरस्त होता है. अन्य चुनाव में मतदाता एक ही प्रत्याशी को वोट देते हैं. मगर, इस चुनाव में एक, दो या तीन, जितने भी प्रत्याशी हैं. उनको वरीयता क्रम में वोट देने का विकल्प होता है. इसलिए वोट की मतगणना प्रेफरेशियल (वरीयता) वोटों के आधार पर होती है.
UP MLC Chunav 2022: एमएलसी चुनाव में प्रत्याशियों को वरीयता से मिलेगी जीत, ऐसे होती है मतगणना
कैसे चुने जाते हैं विधान परिषद के सदस्य
एमएलसी चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु 30 साल होनी चाहिए.
एक तिहाई सदस्यों को विधायक चुनते हैं.
एक तिहाई सदस्यों को नगर निगम, नगरपालिका, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के सदस्य चुनते हैं.
1/12 सदस्यों को शिक्षक और 1/12 सदस्यों को रजिस्टर्ड ग्रेजुएट चुनते हैं.
कौन हैं BJP के 9 निर्विरोध निर्वाचित एमएलसी
मिर्जापुर-सोनभद्र से श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत
मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह
मथुरा-एटा-मैनपुरी से आशीष यादव
बदायूं से वागीश पाठक
हरदोई से अशोक अग्रवाल
लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता
बांदा-हमीरपुर से जितेंद्र सिंह सेंगर
अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह
बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी
जानें किस सीट पर कितने कैंडिडेट
यूपी विधान परिषद के चुनाव में देवरिया, मेरठ-गाजियाबाद और प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 6-6 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा मुरादाबाद-बिजनौर में 2, रामपुर-बरेली में 3, बदायूं में 1, पीलीभीत-शाहजहांपुर में 4 , हरदोई और खीरी में एक-एक, सीतापुर में 3, लखनऊ-उन्नाव में 2, रायबरेली में 4, सुल्तानपुर में 4, बाराबंकी में 3, बहराइच में 2, आजमगढ़-मऊ में 5, गाजीपुर में 2, जौनपुर में 3, वाराणसी में 3, प्रयागराज में 5, मिर्जापुर सोनभद्र, बांदा-हमीरपुर में 1, झांसी-जालौन-ललितपुर में 4, कानपुर-फतेहपुर में 2, इटावा-फर्रुखाबाद में 3, आगरा फिरोजाबाद में 5, मथुरा-एटा-मैनपुरी में एक- एक, अलीगढ़ में एक, बुलंदशहर में एक, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर में 5, गोंडा में 3 , बस्ती-सिद्धार्थनगर में 3, फैजाबाद में 3, गोरखपुर-महाराजगंज में 2 और बलिया में 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
36 सीटों में से 9 पर भाजपा निर्विरोध घोषित
स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 35 निकाय सीटों पर 36 सदस्यों का चुनाव की प्रक्रिया चार फरवरी को शुरू हुई थी. मगर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया था. 25 मार्च तक इस चुनाव के लिए नामांकन जमा कराए गए. 36 सीटों में से 9 पर भाजपा के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं. शेष 27 सीटों के परिणाम मंगलवार को सुबह 8 बजे से जारी हो जाएंगे.
सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना
स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर मंगलवार को मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इन सीटों पर नौ अप्रैल को चुनाव हुआ था. मतगणना 27 जिलों के मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में होगी. इसके लिए आयोग और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस चुनाव की खासियत यही है कि जो सत्ता में होता है. उसकी मजबूती रहती है. ऐसे में भाजपा के नाम सोमवार 12 अप्रैल को आ रहे यूपी एमएलसी चुनाव परिणाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर सकती है.