21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election Results: भाजपा ने संगठन कौशल के दम पर दिखाई ताकत, बड़े दावों के बावजूद सपा धरातल पर दिखी बेअसर

विधान परिषद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से ही भाजपा संगठन योजनाबद्ध तरीके से काम में जुट गया. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में हर सीट के लिहाज से जनपदवार मंत्रियों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई.

Lucknow: यूपी विधान परिषद की पांच सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने चार सीटें जीतकर एक बार फिर साबित किया है कि धरातल पर उसके संगठन की पकड़ बेहद मजबूत है. सत्ता में होने के बावजूद उसका संगठन लोगों के बीच जाकर न सिर्फ काम कर रहा है, बल्कि अपनी बात पहुंचाने में भी सफल हुआ है.

विधान परिषद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से ही पार्टी संगठन योजनाबद्ध तरीके से काम में जुट गया. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में हर सीट के लिहाज से जनपदवार मंत्रियों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धरातल पर संवाद किया. हालांकि पार्टी कानपुर उन्नाव शिक्षक खंड सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राजबहादुर सिंह चंदेल के सियासी कौशल के आगे टिक नहीं सकी.

दूसरी ओर सभी सीटें जीतने का दावा करने वाली समाजवादी पार्टी मुकाबले में भी नजर नहीं आई. उसकी हर बैठकों में नए मतदाताओं को जोड़ने के बड़े बड़े दावे किए गए. लेकिन, आज आए परिणामों ने इन दावों की ही पोल खोल दी. सपा एक सीट भी हासिल नहीं कर सकी, जबकि इसके जरिए उसे नेता प्रतिपक्ष का पद दोबारा मिल सकता था.

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट

विधान परिषद की बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर भाजपा उम्मीदवार जयपाल सिंह व्यस्त ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के शिव प्रताप सिंह को 51257 वोटों से हराकर जीत अपने नाम की. वर्ष 1986 से सीट पर अजेय भाजपा की यह आठवीं जीत है.

कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक सीट

विधान परिषद की कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक ने जीत दर्ज की है. अरुण पाठक ने 62501 वोटों के साथ जीत दर्ज की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कमलेश यादव को 53185 वोटों से हराया है, जिन्हें 9331 वोट मिले. वहीं, स्नातक एमएलसी चुनावों में कुल 6728 अवैध घोषित किए गए.

कानपुर-उन्नाव खंड शिक्षक सीट

कानपुर उन्नाव शिक्षक खंड सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राजबहादुर सिंह चंदेल ने छठवीं बार जीत दर्ज की है. वह 1520 वोटों से विजयी हुए हैं. द्वितीय वरीयता की मतगणना के बाद उन्होंने 1548 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी हेमराज को हराया, जिन्हें 3681 वोट मिले. वहीं भाजपा प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें 3282 मत मिले. भाजपा ने यहां से वेणु रंजन भदौरिया को मैदान में उतारा. लेकिन, पार्टी यहां उलटफेर करने में नाकाम रही.

इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट

इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी ने जीत दर्ज की. उन्होंने 1,403 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी सुरेश कुमार त्रिपाठी को शिकस्त दी.

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक सीट

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक सीट से जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह ने एक रिकॉर्ड भी बनाया है. इस सीट पर अब तक जितने भी परिणाम आए हैं, सभी द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती के बाद ही आए. ऐसा पहली बार हुआ जब प्रथम वरीयता (प्रथम अधिमान) के मतों की गिनती से ही जीत-हार का फैसला हो गया.

योगी आदित्यनाथ: डबल इंजन सरकार पर जनविश्वास का प्रतीक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है. मुख्यंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था रखने वाले कर्मठ सदस्यों की उपस्थिति उत्तर प्रदेश विधान परिषद की गरिमा को बढ़ाएगी. नए सदस्यों के सार्वजनिक जीवन का सुदीर्घ अनुभव ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण में सहयोगी सिद्ध होगा. मुख्यमंत्री ने सभी विजयी उम्मीदवारों को उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति शुभकामनाएं दी हैं.

भूपेंद्र चौधरी: विजयी प्रत्याशी ‘अन्त्योदय’ के संकल्प में बनेंगे सहभागी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विधान परिषद सदस्य (स्नातक व शिक्षक) चुनाव- 2023 में पार्टी के विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार भी जताया है. प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि प्रबुद्ध मतदाताओं द्वारा चयनित सभी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रखर नेतृत्व में ‘अन्त्योदय’ के संकल्प को सिद्ध करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे.

Also Read: गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक: BJP उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप की जीत, बोले- 2024 में सभी 80 सीटों पर खिलेगा कमल…
केशव प्रसाद मौर्य: सपा का सफाया, बनेगी समाप्तवादी पार्टी

यूपी विधान परिषद चुनाव में भाजपा की जीत पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है. केशव मौर्य ने कहा कि शिक्षक और स्नातक MLC चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई,बुद्धिजीवी वर्ग ने 2024 का संदेश दिया! मतदाताओं के प्रति आभार,कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! हिंदूओं और रामचरितमानस विरोधी,अहंकारी और गुंडागर्दी करने वाली सपा का सफाया, समाप्त वादी पार्टी बनेगी सपा!

ब्रजेश पाठक: एमएलसी चुनाव में गांव गरीब और धर्म की विजय

यूपी विधान परिषद चुनाव में भाजपा की जीत पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि शिक्षक और स्नातक MLC चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सभी कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का हार्दिक आभार. यह जीत सुशासन, गांव,गरीब, किसान के कल्याण और धर्म की विजय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें