Loading election data...

UP News: यूपी विधान परिषद की दो खाली सीटों के लिए आज से नामांकन, 11 अगस्त को वोटिंग

यूपी विधान परिषद की दो रिक्त सीटों के लिए आज यानी 25 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. प्रदेश में सपा एमएलसी अहमद हसन के निधन और ठाकुर जयवीर सिंह का कार्यकाल खत्म होने के कारण दो सीटें रिक्त चल रही थी. नामांकन दाखिल करने करने की अंतिम तारीख 1 अगस्त है, जबकि 11 अगस्त को मतदान होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2022 10:31 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP MLC Elections 2022) की दो रिक्त सीटों के लिए आज यानी 25 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. प्रदेश में सपा एमएलसी अहमद हसन के निधन और ठाकुर जयवीर सिंह का कार्यकाल खत्म होने के कारण दो सीटें रिक्त चल रही थी. नामांकन दाखिल करने करने की अंतिम तारीख 1 अगस्त है, जबकि 11 अगस्त को मतदान होना है.

दरअसल, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन की मौत के कारण उनकी सीट खाली हो गई थी. इसके अलावा, दूसरी सीट अलीगढ़ की बरौली सीट से विधाायक चुने गए ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे का कारण रिक्त हुई थी. सिंह ने 24 मार्च को विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अहमद हसन का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था. जबकि ठाकुर जयवीर सिंह का कार्यकाल 5 मई 2024 तक था.

भारतीय चुनाव आयोग ने रिक्त सीटों पर होने वाले उप चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. रिक्त हुई दोनों सीटों के लिए आज यानी 25 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. चुनाव आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. एक अगस्त को नामांकन की लास्ट डेट है, जबकि दो अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके अलावा नाम वापसी के लिए चार अगस्त लास्ट डेट है.

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो रिक्त सीटों के लिए 11 अगस्त को मतदान होना है. सुबह 9 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जोकि शाम चार बजे तक चलेगी. वहीं मतगणना 11अगस्त के दिन ही शाम पांच बजे से शुरू होगी.

Posted by Sohit Kumar

Next Article

Exit mobile version