23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: बाइक से टकराया बंदर, क्यों बुलाना पड़ा मैकेनिक, देखें वायरल वीडियो

युवक ने बाइक रोकी और बंदर के निकलने का इंतजार करने लगा. लेकिन, बंदर काफी कोशिशों के बाद भी नहीं निकल पा रहा था. वह लगातार चीख रहा था. बंदर को बाइक के पहिए में फंसता देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Lucknow News: बंदर को इधर उधर कूदते फांदते और शरारत करते तो अक्सर लोगों ने देखा होगा. लेकिन इस बार ये सड़क पार करने के दौरान अजीबोगरीब हादसे का शिकार हो गया. घटना कुछ ऐसी थी कि देखते ही देखते इसका वीडियो वायरल हो गया.

घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद की है. जहां बदोसराय थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज के सामने से गुजरने वाली रोड पर मंगलवार शाम को यह हादसा हुआ. एक युवक कोटवाधाम मेले में शामिल होने के बाद बाइक से टिकैतनगर की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक बंदर ने तेजी से सड़क पार करने की कोशिश की. तभी वह बाइक के अगले पहिए में टकरा कर उसमें फंस गया.

युवक ने बाइक रोकी और बंदर के निकलने का इंतजार करने लगा. लेकिन, बंदर काफी कोशिशों के बाद भी नहीं निकल पा रहा था. वह लगातार चीख रहा था. बंदर को बाइक के पहिए में फंसता देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.

इस दौरान कुछ लोगों ने आनन-फानन एक बाइक मैकेनिक को बुलाया. मैकेनिक बाइक का पहिया खोलने में जुट गया. बंदर के फंसे होने के कारण उसे सावधानी पूर्वक ये काम करना पड़ा और इसमें लगभग चालीस मिनट लग गए. इसके बाद उसने बाइक का पहिया खोला और तब जाकर बंदर उससे बाहर निकल पाया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो के वायरल होने के कारण हर तरफ इसकी चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें