UP विधानसभा में महिला विशेष सत्र की शुरुआत में लगे ठहाके, जानें CM योगी की किस बात पर खिलखिला पड़े अखिलेश

नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मां के समान कोई सहारा नहीं, मां के समान कोई छाया नहीं, मां के समान कोई प्रिय नहीं, भारतीय संविधान में प्रत्येक वयस्क नागरिक को मतदान का अधिकार दिया, संविधान में महिला-पुरुष के बीच कोई अंतर नहीं, इंग्लैंड व देशों में महिलाओं को अधिकार बाद में मिले.'

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2022 2:48 PM

UP Vidhan Sabha Monsoon Session 2022: उत्तर प्रदेश की विधानसभा के मानसून सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है. सदन के चौथे दिन महिलाओं का विशेष सत्र आहूत किया गया. इसकी शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने भाषण के साथ किया. इसके बाद सदन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. इसी बीच सीएम योगी ने एक ऐसी बात कही कि कुछ देर के लिए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी खिलखिला पड़े. सदन का माहौल ठहाकों से गूंज उठा.

मां की माया और मर्यादा पर बोले सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह अनूठा प्रयोग जो आज हो रहा है वह प्रदेश में बहुत पहले होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के समान न तो कोई भाव होता है और न ही कोई माया-मर्यादा. ऐसा भाव यदि सबके मन में आ जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है. इस बीच नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मां के समान कोई सहारा नहीं, मां के समान कोई छाया नहीं, मां के समान कोई प्रिय नहीं, भारतीय संविधान में प्रत्येक वयस्क नागरिक को मतदान का अधिकार दिया, संविधान में महिला-पुरुष के बीच कोई अंतर नहीं, इंग्लैंड व देशों में महिलाओं को अधिकार बाद में मिले.’

सीएम योगी ने गिनाया यूपी में महिला सशक्तिकरण

इसके बाद उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाओं को समर्थन करने के लिए कई योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है. बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी कार्यक्रम के तहत 35 हजार महिलाओं को रोजगार मिला है. सुलतानपुर की एक महिला का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि वह तीन लाख रुपये सालाना कमा रही है. अपनी बात के अंत में उन्होंने यह भी कहा, ‘सदन में आज का दिन महिलाओं के लिए निर्धारित किया गया है. आज सभी पुरुष विधायक इनकी बात सुनें. इसके बाद यदि उन्हें ऐसा एहसास होता है कि उनसे कहीं गलती हुई है तो वे घर जाकर अपने कान पकड़ें और संकल्प लें कि दोबारा वे ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे.’

सीएम योगी बोले- घर जाकर कान पकड़ें माननीय सदस्य

सीएम योगी के कान पकड़ने वाली बात होते ही सदन में ठहाके गूंजने लगे. नेतानेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने खिलखिलाते हुए कहा, ‘नेता सदन को इस बारे में कैसे मालूम है?’ अखिलेश यादव के इतना कहने के बाद वे हंस पड़े. यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हंसने लगे. इस दौरान सदन का माहौल कुछ देर के लिए बदला हुआ नजर आया. इससे पहले सतीश महाना ने कहा था, ‘दो-चार लोगों ने विधानसभा की कार्यवाही के सत्र का एक दिन महिलाओं के नाम करने पर विरोध जताया था. मगर ऐसा करना गलत है तो कुछ गलतियां करते रहनी चाहिए.’

Next Article

Exit mobile version