Loading election data...

UP Monsoon Session: आज से यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज, पैदल मार्च करते हुए पहुंचेंगे अखिलेश यादव

UP Monsoon Session 2022: उत्तर प्रदेश में आज से शुरू हो रही विधानसभा का मॉनसून सत्र में काफी हंगामा होने की आशंका है. वहीं दूसरी ओर योगी सरकार सत्र में कई प्रस्तावों को सदन की मंजूरी दिलाने की तैयारी में है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2022 8:20 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है, लेकिन यह ऐसा समय है, जब विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की भरमार है. फिर चाहे वो लखीमपुर खीरी में बढ़ते आपराध का मामला हो या बाढ़ से किसानों की फलत नष्ट होने की बात हो. वहीं दूसरी ओर योगी सरकार सत्र में कई प्रस्तावों को सदन की मंजूरी दिलाने की तैयारी में है.

सपा के विरोध पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

सरकार को घेरने की तैयारी में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज पार्टी के विधायकों के साथ पैदल मार्च करते हुए विधानमंडल सत्र में हिस्सा लेंगे. वहीं सपा के विरोध पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि, समाजवादी पार्टी का अब यूपी से कोई लेना-देना नहीं है, जनता ने उन्हें 4 चुनावों में नकार दिया है. उन्होंने गुंडों का मनोरंजन किया है, उनके मार्च से उनका यहां कोई फायदा नहीं होगा.

विधायकों और एमएलसी की जांच के लिए लगेगा शिविर

राज्य विधान मंडल का मानसून सत्र सोमवार यानी आज से शुरू होगा, जोकि 23 सितंबर तक चलेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में सुबह 10:30 बजे तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे. ये शिविर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक चलेगा. डॉक्टर्स की टीम विधायकों और एमएलसी की जांच करेगी. ये शिविर विधानसभा के कक्ष संख्या 48 में शिविर लगाया जाएगा.

मानसून सत्र से पहले स्पीकर सतीश महाना ने सुरक्षा समिति की बैठक की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. मानसून सत्र के आगाज से पहले विधानसभा के बाहर सभी गेटों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा चेकिंग भी बढ़ा दी गई है. वहीं दूसरी और रविवार को सीएम योगी ने सभी सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सदन में सरकार उनका भरपूर सहयोग करेगी.

Next Article

Exit mobile version