Loading election data...

UP Monsoon Session LIVE: विधानसभा की कार्यवाही शुरू, अखिलेश यादव ने सदन से किया वॉकआउट

UP Monsoon Session Live: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज पांचवा दिन है. प्रदेश के सभी विधायकों को आज विधानसभा की ओर से टैबलेट दिए जाएंगे. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अखिलेश यादव ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2022 1:56 PM

मुख्य बातें

UP Monsoon Session Live: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज पांचवा दिन है. प्रदेश के सभी विधायकों को आज विधानसभा की ओर से टैबलेट दिए जाएंगे. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अखिलेश यादव ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

लाइव अपडेट

मॉनसून सत्र के आखिरी दिन सपा का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मॉनसून सत्र का पांचवे दिन सपा ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इसके बाद अखिलेश यादव अचानक सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करते सपा दफ्तर पहुंचे अखिलेश यादव. इस दौरान उनके साथ मौजूद विधायक हाथ में पोस्टर, बैनर लेकर उनके साथ निकले.

अखिलेश यादव ने सदन से किया वॉकआउट

UP Monsoon Session Live: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज पांचवा दिन है, लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अखिलेश यादव ने सदन से वॉकआउट कर दिया है.

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र का 5वां दिन आज

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon session) का आज पांचवा दिन है. सदन में विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. सदन के सभी विधायकों को आज विधानसभा की ओर से टैबलेट दिए जाएंगे.

लंच और टैब भी बांटे जाएंगे 

बता दें कि विधानसभा में योगी सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि प्रदेश के सभी विधायकों को इस बार विधानसभा की ओर से टैब दिए जाएंगे. इसके अलावा सीएम ने यह भी कहा कि गुरुवार को सभी महिला सदस्यों के अलावा सभी विधानसभा सदस्यों के लिए भी लंच विधानसभा की ओर से होगा और इसमें सभी सदस्यों को हिस्सा लेना चाहिए.

डॉ. रागिनी सोनकर ने महिला अत्याचारों की गिनाई फेहरिश्त

सपा की महिला विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने दोबारा अपनी बात उठाते हुए कहा, 'महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर सबका ध्यान ले जाना चाहती हूं.' इस बीच उन्होंने लखनऊ में स्कूल से लौटते समय नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर लिया. उसके साथ एक माह तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया. बाद में उस बच्ची ने वहां से भागकर थाने में मदद मांगी. मगर उसे झूठा बताया गया. बाद में दुष्कर्म का वीडियो वायरल हुआ तो मुकदमा दर्ज किया गया. इसके साथ ही उन्होंने कई महिला अपराधों की फेहरिश्त सदन के पटल पर रखी. इसके जवाब में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि महिला अपराधों में जांच के बाद यदि पुष्टि हुई है तो उसी के अनुपात में सजा भी दी गई है. उन्होंने कहा कि महिला हेल्पलाइन 181 के माध्यम से 4.84 लाख महिलाओं को सहायता प्रदान की गई है. वहीं मिशन शक्ति के तहत 8.90 करोड़ महिला और पुरुषों को जागरूक किया गया है.

महंगाई पर महिला विधायकों ने की चर्चा

महिला विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने अपनी बात में कहा कि आज सदन में सिर्फ महिलाओं को बोलने का अवसर दिया गया है. इसके लिए आप सभी का आभार. इसके कांग्रेस आराधना मिश्र मोना ने कहा, 'नियम 156 के तहत महंगाई जैसे विषय पर बोलने का अवसर देने के लिए धन्यवाद. महंगाई का सबसे ज्यादा असर रसोई पर पड़ा है. 70 साल में सबसे ज्यादा महंगाई वर्तमान दौर में है.' उन्होंने कहा कि गैस सिलिंडर के दाम पर सब्सिडी देने की बात कही गई थी. उज्ज्वला योजना आने बाद 400 रुपये का सिलिंडर 1100 रुपये में खरीद रही हैं. आज उज्ज्वला योजना की लाभ लेने वाली 85 प्रतिशत महिलाओं को उज्ज्वला सिलिंडर खरीदने में सक्षम नहीं हैं. इसका जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 22 ऐसी चीजें हैं जिनपर पूरे देश में किसानों के हित की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल के भाव का है तो राज्य के पास वैट के माध्यम का ही टैक्स होता है. यह टैक्स पूरे देश में सबसे कम यूपी में है. उज्ज्वला सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.

सदन में महिला विधायक मिनाक्षी सिंह कह रहीं अपनी बात 

सदन में महिला विधायक मिनाक्षी सिंह ने अपनी बात रखी. उन्होंने अपने क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को गति देने की अपील की.

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव कर रहे सदन को संबोधित

सपा सुप्रीमो और सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को बधाई दिया. उन्होंने महिलाओं के लिए विशेष सत्र आहूत करने की बधाई देने के बाद कहा कि आजादी की लड़ाई में भी कई वीरांगनाओं ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश में पहली महिला मुख्यमंत्री देने का श्रेय भी उत्तर प्रदेश को मिला है. सुचिता कृपलानी जी देश में पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 47 महिला सदस्य सदन में मौजूद हैं. आने वाले समय में सभी दलों को यह विचार करना चाहिए कि यह संख्या कैसे बढ़े. उन्होंने समाजवादी विचारधारा के जनक लोहिया जी की बात कोट करते हुए कहा, 'महिला को गठरी की तरह न होकर ऐसा होना चाहिए कि जरूरत पड़े तो वह पुरुष को गठरी बनाकर चल दे.'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तिकरण की योजनाओं को गिनाया

youtu.be/A5FN1X9zYSc

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में महिलाओं को समर्थन करने के लिए कई योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है. बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी कार्यक्रम के तहत 35 हजार महिलाओं को रोजगार मिला है. सुलतानपुर की एक महिला का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि वह तीन लाख रुपये सालाना कमा रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ सदन में कर रहे महिला सत्र को संबोधन

उत्तर प्रदेश की विधानसभा के मानसून सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है. सदन के चौथे दिन महिलाओं का विशेष सत्र आहूत किया गया. इसकी शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने भाषण के साथ किया. इसके बाद सदन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित कर रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह अनूठा प्रयोग जो आज हो रहा है वह प्रदेश में बहुत पहले होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के समान न तो कोई भाव होता है और न ही कोई माया-मर्यादा. ऐसा भाव यदि सबके मन में आ जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है.

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र का चौथा दिन आज

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon session) का आज चौथा दिन है. बीते तीन दिन सत्र में काफी हंगामे भरे रहे, लेकिन आज का दिन अलग होने जा रहा है. आज विधानसभा में सिर्फ महिलाओं को ही बोलने का मौका दिया जाएगा. आज सदन में नारी शक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी.

विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित

यूपी विधानसभा की कार्यवाही तीसरे दिन बुधवार को कई आवश्यक बिलों पर चर्चा के बाद गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कल का दिन विधानसभा में महिला विधायकों के नाम रहेगा. यह अपनी तरह का अनूठा प्रयोग यूपी विधानसभा में किया जाएगा.

ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव के बीच सदन में तीखी तकरार

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon session) का आज तीसरा दिन है. सदन में आज विधानसभा की कार्यवाही ही हंगामे के साथ शुरू हुई. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव के बीच सदन में तीखी तकरार देखने को मिली, पाठक बोले कि अखिलेश की भाषा सड़कछाप तो इसके जवाब में अखिलेश नें कहा डिप्टी सीएम इस्तीफा दें. ब्रजेश पाठक के बयान पर विपक्ष ने वॉकआउट किया.

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन आज

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon session) का आज तीसरा दिन है. बीते दो दिन के सत्र विपक्ष में विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार का घेराव किया. आज तीसरे दिन में कई मुद्दों पर चर्चा और हंगामे के आसार हैं. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी.

सदन में उठा अखिलेश यादव के पैदल मार्च का मुद्दा

यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पैदल मार्च को पुलिस के रोकने का मामला दूसरे दिन सदन में उठ गया. इस बीच समाजवादी पार्टी के विधायकों पुलिस की ओर से पैदल मार्च रोकने के लिए बाध्य करने का सवाल उठाया. हालांकि, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने उनके आरोपों के जवाब में कहा कि वे बिना मंजूरी लिए ही पैदल मार्च करना चाहते थे. ऐसे में इसे अवमानना का मामला नहीं माना जा सकता. इसी आधार पर उन्होंने यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से इस मांग को औचित्य के सवाल के दायरे से बाहर कर दिया. हालांकि, सपाई इससे नाराज हो गए. इसी के साथ वे सदन में सरकार विरोधी नारे लगाने लगे.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया वॉक आउट का ऐलान

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वॉकआउट का ऐलान कर दिया. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा, सीएम योगी आदित्यनाथ के जवाब से वे असंतुष्ट हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दे रहे सवालों के जवाब...

अखिलेश यादव ने प्रदेश में इलाज में हो रही लापरवाही पर दागे सवाल

यूपी विधानसभा में 108 और 102 एम्बुलेंस की लेटलतीफी को लेकर सरकार से पूछे सवाल. उन्होंने सरकार से कहा कि शवों को ले जाने के लिए सरकार की ओर से कोई व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है?

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन आज

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon session) का आज दूसरा दिन है. सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे के आसार हैं. ऐसे में सरकार और विपक्ष दोनों ने ही पूरी तैयारी कर ली है. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. आज औपचारिक कार्य, अध्यादेश, अधिसूचनाओं और नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा.

मॉनसून सत्र में पहली बार एक दिन महिला सदस्यों के नाम

इस बार यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में पहली बार एक दिन महिला सदस्यों के नाम होगा. 22 सितंबर के दिन दोनों सदनों की महिला सदस्यों के लिए आरक्षित रखा है. देश के किसी भी सदन में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब पूरी दिन महिला सदस्यों के नाम होगा. इस दौरान विधानसभा की 47 और विधान परिषद की 6 महिला सदस्य ही अपना विषय रखेंगी.

किसानों के मुद्दे पर अखिलेश ने किया सरकार का घेराव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मॉनसून सत्र से पहले योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है कि कुछ हिस्सों में बाढ़ है, कुछ हिस्सों में सूखा है और अभी भी किसानों को कोई राहत नहीं दी गई है.

सड़क पर सपा का जबरदस्त हंगामा

मानसून सत्र से पहले समाजवादी पार्टी ने सड़क पर जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया है. प्रशासन ने इस बीच भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी है.

विधायकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का सीएम ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य विधानसभा में विधायकों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कर दिया है. जोकि 23 सितंबर तक चलेगा. ये शिविर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक चलेगा. डॉक्टर्स की टीम विधायकों और एमएलसी की जांच करेगी. ये शिविर विधानसभा के कक्ष संख्या 48 में शिविर लगाया गया है.

विपक्ष के सवालों का देंगे जवाब- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र से राज्य की जनता को काफी उम्मीदें हैं. हमारी सरकार बाढ़ जैसे कई मुद्दों पर चर्चा करेगी. हम इस मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे. अगर कोई पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से अपने सवाल पूछती है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. समाजवादी पार्टी को किसी भी जुलूस की अनुमति लेनी चाहिए जिससे किसी को नुकसान न पहुंचे. समाजवादी पार्टी के नेताओं से कानून और व्यवस्था का पालन करना बहुत अधिक उम्मीद है.

सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं- पीयूष मोर्डिया

सपा कार्यकर्ताओं के रोके जाने पर संयुक्त सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष मोर्डिया ने कहा, उन्होंने अनुमति नहीं ली थी। फिर भी, उन्हें एक निर्दिष्ट मार्ग सौंपा गया था जिससे यातायात की भीड़ नहीं होती. उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया. हमारे पास उन्हें यहां रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. यदि वे निर्धारित मार्ग लेते हैं, तो कोई समस्या नहीं होगी.

सपा का विरोध लोगों के लिए समस्या पैदा करेगा- डिप्टी सीएम

यूपी के उप मुख्यमंत्री केपी मौर्य ने कहा कि, सपा के विरोध का आम लोगों के फायदे से कोई लेना-देना नहीं है. अगर वे इस पर चर्चा करना चाहते हैं, तो वे इसे विधानसभा में करने के लिए स्वतंत्र हैं. हमारी सरकार चर्चा के लिए तैयार है. सपा अब बेरोजगार है, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है. इस तरह का विरोध केवल लोगों के लिए समस्या पैदा करेगा.

पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचेंगे अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ अपने पार्टी कार्यालय से राज्य विधानसभा तक मार्च निकाला.

आज से शुरू होने जा रहा है विधानसभा का मॉनसून सत्र

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है, लेकिन यह ऐसा समय है, जब विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की भरमार है. फिर चाहे वो लखीमपुर खीरी में बढ़ते आपराध का मामला हो या बाढ़ से किसानों की फलत नष्ट होने की बात हो. वहीं दूसरी ओर योगी सरकार सत्र में कई प्रस्तावों को सदन की मंजूरी दिलाने की तैयारी में है.

मॉनसून सत्र से पहले सरकार को घेरने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के कार्यालय पहुंच गए हैं. अखिलेश यादव थोड़ी देर में पैदल मार्च का नेतृत्व करेंगे.

सपा कार्यालय से विधानसभा तक मार्च निकालेगी सपा

लखनऊ में प्रशासन ने समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा तैनात कर दी है. पार्टी आज राज्य सरकार के खिलाफ पार्टी कार्यालय से विधानसभा तक मार्च निकालेगी.

Next Article

Exit mobile version