UP Monsoon session : यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र (Monsoon session) का आज तीसरा दिन है. ऐसे में जहां एक तरफ सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ विधानसभा के बाहर विपक्ष के विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
देशभर में एक दिन पहले एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) के दामों में 25 रुपये का इजाफा किया गया था. ऐसे में आज सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने के बाद और महंगाई के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के सामने सिर पर एलपीजी सिलेंडर रख और सब्जी का ठेला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा भी किया.
‘महँगा सिलेंडर’ बना मुड्डा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 19, 2021
चूल्हे पर सिक रहा है भुट्टा #आधी_कमाई_दुगनी_महँगाई#नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/vMlPHU1F4T
इस दौरान विधायकों ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है. सरकार सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है. सपा के विधायक राजपाल कश्यप सिर पर सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने सरकार पर महंगाई को बेकाबू हो जाने देने का आरोप लगाया.
Also Read: UP Monsoon Session : योगी सरकार ने पेश किया 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, जानें क्या है खाससपा विधायक नरेन्द्र वर्मा, संग्राम सिंह और नफीस अली सब्जी का ठेला लेकर विधानसभा के सामने पहुंचे. ठेले पर भुट्टा लिए विधानसभा पहुंचे. विधायकों ने सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी से आम आदमी को त्रस्त कर देने का आरोप भी लगाया.
उधर, विधानसभा के अंदर सदन में कल पेश किए गए अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही है. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी से बेपरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता की तकलीफों की कोई परवाह नहीं है.
बता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन सपा विधायक बैलगाड़ी पर गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे थे. वहीं कुछ विधायकों ने कटआउट और चेहरे पर मास्क लगा रखा था. कुछ कांग्रेसी विधायक रिक्शा और ठेला लेकर पहुंचे थे.
मानसून सत्र में कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना की जाएगी. इस समय प्रदेश में कोविड की स्थिति नियत्रंण में है, जिसको लेकर सरकार भी अलर्ट मोड पर है. बता दें कि कोविड प्रोटोकाल के तहत सदन में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था पिछले सत्र की तरह ही होगी.
Also Read: UP Monsoon session : विपक्ष के हंगामे के बाद पहले दिन कार्यवाही स्थगित, बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे सपा विधायकPosted By Ashish Lata