UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में जनता उमस और गरमी से बुरी तरह परेशान है. वहीं पूरे सूबे में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. बीते दो दिनों से चिपचिपी गर्मी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं यूपी में मानसून कमजोर पड़ गया है. मानसून सीजन होने के बावजूद मजबूत सिस्टम नहीं बन रहा है. इस वजह से बारिश नहीं हो रही है. हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है.यूपी के आसमान में काले बादलों के नदारद होने से सूरज के तेवर तल्ख हो रहे हैं. गर्मी जुलाई के पहले हफ्ते में तापमान सामान्य से अधिक रह रहा है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश (Weather Forecast Today ) के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, प्रदेशवासियों को उमस से निजात मिलने की संभावना कम है. अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 10 से 12 जुलाई के बीच एक बार फिर अच्छी बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ में भी लोग पिछले कई दिन से गर्मी से बेहाल रहे. पसीने ने लोगों की हालत खराब की. हांलाकि शनिवार को ठंडी हवाओं ने लखनऊ की मौसम को खुशनुमा जरूर बना दिया पर बारिश की उम्मीद दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है.
वाराणसी में एक बार फिर लोगों को उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. मॉनसूनी बारिश शुरू होने के बाद से लोगों को राहत मिली थी. लेकिन, गुरुवार को सुबह से ही धूप और बादलों के बीच खेल चल रहा है. नोएडा में उमस भरी गर्मी ने काफी परेशान किया. दिनभर लोग गर्मी से बेहाल और पसीने से लथपथ रहे. शुक्रवार को भी उमस भरी गर्मी परेशानी बढ़ाएगी पर बारिश के भी आसार हैं.
यूपी में आने 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक जमकर बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. देश के सभी राज्यों में मानसून लगभग पहुंच चुका है. जुलाई महीने का पहला हफ्ता खत्म होने जा रहा है पर कुछ ही प्रदेशों में बारिश जमकर हो रही है. आईएमडी ने ट्वीट कर जानकारी दिया है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली, उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधि की बहुत संभावना है.