Mulayam Singh Cremation: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी विदाई
Mulayam Singh Yadav Cremation: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है. सैफई में दिग्गज नेताओं समेत हजारों लोगों ने उन्हें नम आखों से विदाई दी.
मुख्य बातें
Mulayam Singh Yadav Cremation: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है. सैफई में दिग्गज नेताओं समेत हजारों लोगों ने उन्हें नम आखों से विदाई दी.
लाइव अपडेट
पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया है. अखिलेश यादव ने उन्हें अपने हाथों से मुखाग्नि दी. सैफई में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं और हजारों लोगों ने उन्हें नम आखों से विदाई दी.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2022
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की.
उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचे। pic.twitter.com/XLnB9CQ7e6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2022
अंतिम संस्कार से पहले दी जाएगी सलामी
Mulayam Singh Yadav Cremation: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर थोड़ी देर बाद पंचतत्व में विलीन हो जाएगा. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. ऐसे में अंतिम संस्कार से पहले सलामी दी जाएगी.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2022
जया बच्चन और अभिषेक बच्चन ने दी श्रद्धाजंलि
Mulayam Singh Yadav Cremation: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर थोड़ी देर बाद पंचतत्व में विलीन हो जाएगा. इस दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन श्रद्धाजंलि देने पहुंचे.
हजारों की संख्या में लोग पहुंचे अंत्येष्टि स्थल
Mulayam Singh Yadav Cremation: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर थोड़ी देर बाद पंचतत्व में विलीन हो जाएगा. ऐसे में लोगों का जनसैलाब पहले से ही अंत्येष्टि स्थल पहुंचने लगा है. हजारों की संख्या में लोग अंत्येष्टि स्थल पहुंच चुके हैं. इसके बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2022
अखिलेश यादव ने पिता के पार्थिव शरीर को दिया कंधा
Mulayam Singh Yadav Cremation: मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अंतिम सफर के लिए निकल चुका है. इस दौरान अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव और प्रतीक यादव ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2022
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार से पहले पूरी की गईं विधियां
Mulayam Singh Yadav Cremation: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ अंतिम संस्कार से पहले की विधियां की.
शिवपाल यादव की जनता से अपील- शांति बनाए रखें
Mulayam Singh Yadav Cremation: मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये सैफई मेला ग्राउंड में रखा गया. यहां आम जनता की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए शिवपाल यादव ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. लोग लगातार मंच चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने मुलायम को दी श्रद्धांजलि
Mulayam Singh Yadav Cremation: सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिये आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व तेलगूदेशम पार्टी के अध्यक्ष एन.चंद्रबाबू नायडू भी सैफई पहुंचे. इसके अलावा 8iytg
राम गोपाल और शिवपाल यादव ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि
Mulayam Singh Yadav Cremation: मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये सैफई मेला ग्राउंड में रखा गया. यहां नेताजी को श्रद्धांजलि देने वालों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है. इस क्रम में राम गोपाल और शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव और समाजवादी पार्टी एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है.
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
Mulayam Singh Yadav Cremation: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर मेला ग्राउंड पहुंच गया है. इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है. हालांकि, व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2022
कमलनाथ और भूपेश बघेल अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
Mulayam Singh Yadav Cremation: कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को आज उत्तर प्रदेश के सैफई में मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नियुक्त किया.
Congress deputes former MP CM Kamal Nath, and Chhattisgarh* CM Bhupesh Baghel to attend the last rites of veteran politician Mulayam Singh Yadav in Saifai, Uttar Pradesh today.
— ANI (@ANI) October 11, 2022
सतीश महाना ने मुलायम सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि
Mulayam Singh Yadav Cremation: मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस बीच यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'प्रख्यात समाजसेवी, 'ग्रामोदय से राष्ट्रोदय' की संकल्पना को साकार करने वाले युगपुरुष, भारत रत्न, राष्ट्रऋषि, श्रद्धेय नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. सशक्त समाज के लिए समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए अप्रतिम प्रेरणा है.
Tweet
आजम खान ने किए मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन
Mulayam Singh Yadav Cremation: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस बीच वरिष्ठ सपा नेता आजम खान ने नेताजी के अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
वरिष्ठ सपा नेता जनाब आज़म ख़ान साहब ने आदरणीय नेताजी के अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। pic.twitter.com/zcfUl3ApdU
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2022
सपा ने जारी किया मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर का वीडियो
Mulayam Singh Yadav Cremation: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए सैफई आवास पर जनसैलाब उमड़ा है. हजारों की संख्या में लोग नेताजी की सैफई कोठी पर मौजूद है. जब से मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचा हैं, तब से अब तक अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ कम होने का नाम नहीं लें रही है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2022
लोकसभा अध्यक्ष सहित कई राज्यों के सीएम पहुंच रहे सैफई
Mulayam Singh Yadav Cremation: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. पैतृक आवास सैफई में उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री सैफई पहुंच रहे हैं.
मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
Mulayam Singh Yadav Cremation: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए सैफई आवास पर जनसैलाब उमड़ा है. हजारों की संख्या में लोग नेताजी की सैफई कोठी पर मौजूद है. जब से मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचा हैं, तब से अब तक अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ कम होने का नाम नहीं लें रही है.
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, सैफई में तीन बजे होगा अंतिम संस्कार#MulayamSinghYadav pic.twitter.com/IqcnRVLGOn
— Sohit Trivedi (@SohitSharma05) October 11, 2022
ये दिग्गज नेता मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
Mulayam Singh Yadav Cremation: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर 3 बजे सैफई में अंतिम संस्कार होगा. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी सैफई पहुंचेंगे.
मुलायम सिंह यादव पहली बार 1967 में बने थे MLA
Mulayam Singh Yadav Cremation: मुलायम सिंह यादव सबसे पहली बार 1967 में विधायक बने. इसके बाद 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993, 1996 और 2003 में विधायक चुने गए.1982 से 1985 तक एमएलसी रहे. उस वक्त नेता विपक्ष की भी भूमिका निभाई. इसके बाद 1985 से 1987 तक विधानसभा में नेता विपक्ष रहे. मुलायम सिंह यादव ने सोशलिस्ट पार्टी से सियासी सफर शुरू किया. मगर, इसके बाद लोकदल और जनता दल में भी रहे थे. उन्होंने 1992 में समाजवादी पार्टी (सपा) का गठन किया.
मुलायम सिंह यादव ने तीन बार संभाली यूपी की कमान
Mulayam Singh Yadav Cremation: मुलायम सिंह ने पहली बार 05 दिसम्बर 1988 को यूपी के मुख्यमंत्री (सीएम) के रूप में शपथ ली. वह 24 जून 1991 तक सीएम रहे थे. इसके बाद 05 दिसम्बर 1993 से 03 जून 1995 और अंतिम बार 29 अगस्त 2003 से 13 मई 2007 तक सीएम रहे थे. 2012 में सपा की सरकार बनीं, लेकिन उन्होंने पुत्र अखिलेश यादव को सियासी विरासत सौंप दी. उनको सीएम बनाया. मुलायम सिंह केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे थे.
मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज
Mulayam Singh Yadav Cremation: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर 3 बजे सैफई में अंतिम संस्कार होगा. फिलहाल, उनका पार्थिव शरीर सैफई आवास पर रखा गया है. आम जनता सुबह 10 बजे से पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर सकेगी. सैफई के मेला ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए शव रखा जाएगा.