Lucknow: यूपी में होने वाले वाले नगर निकाय चुनाव के लिये बहुप्रतीक्षित नगर निकाय, वार्डों के आरक्षण की प्रस्तावित सूची शासन ने जारी कर दी है. जारी आरक्षण के विषय में यदि किसी को कोई आपत्ति, सुझाव है तो वह आरक्षण की अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से सात दिन के अंदर लिखित में दे सकता है. केवल उन्हीं आपत्तियों पर विचार होगा, जो निर्धारित समय के अंदर जिलाधिकारी कार्यालयों में दिया जाएगा.
नगर निकाय चुनाव के लिए वाराणसी नगर निगम की बात करें तो यहां के सभी वार्ड की भी आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. वाराणसी नगर निगम के 100 वार्ड में 33 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है. आरक्षण पर आगामी 7 दिन तक जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के समक्ष आपत्ति दाखिल की जा सकती है. इसके बाद फाइनल सूची जारी होगी. आरक्षण की फाइनल सूची आने के साथ ही चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो सकती है.
सभी वार्ड की रिजर्वेशन लिस्ट जारी होते ही निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. सीट पर दावेदारी को लेकर गुणा गणित शुरू हो गई है. नगर का पहला वार्ड लहरतारा अनुसूचित जाति महिला के नाम तो 100वें वार्ड कमालपुरा से सामान्य दावेदारी कर सकेगा.
वार्डों की रिजर्वेशन लिस्ट जारी होने के बाद अब मेयर सीट को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. अभी वाराणसी नगर निगम की मेयर सीट ओबीसी महिला थी, अब इसे लेकर यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस बार ये ओबीसी हो सकती है या नहीं. उधर, सीट के सामान्य होने की भी चर्चाएं हैं तो कुछ लोग अनुसूचित या अनुसूचित महिला होने की उम्मीद भी पाले हुए हैं. कुल मिलाकर सभी अपने-अपने तरह से सीट को लेकर कयास लगा रहे हैं.
नगर निगम चुनाव से पहले हुए परिसीमन में वाराणसी नगर निगम से सटे 84 गांवों को निगम की सीमा में शामिल किया गया है. इन गांवों को नगर निगम में शामिल हुए लगभग दो साल हो गए हैं. लेकिन, अभी यहां उस तरह से विकास नहीं हुआ है, जैसा शहरी वार्डों का हुआ है. ऐसे में अब इन गांवों को पहली बार अपना सभासद मिलेगा जो इनके विकास के लिए नगर निगम सदन में अपनी आवाज उठाएगा और इनके विकास का पहिया भी पटर पर दौड़ पड़ेगा.
नगर निगम चुनाव को लेकर रिजर्वेशन लिस्ट जारी होते ही सभी राजनीतिक पार्टियों के दफ्तरों पर मजमा लगना शुरू हो गया. अब रिजर्वेशन के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता नेताओं के सामने अपनी दावेदारी पेश करने में जुटे हैं. सभी अपने-अपने क्षेत्र में पकड़ होने का दावा भी करते नजर आए. कुछ पार्टियों में तो एक ही वार्ड से कई-कई लोग सामने आ गए हैं.
![यूपी नगर निकाय चुनाव: वाराणसी के 100 वार्डों में 33 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित, देखें सूची 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/e1fa6aba-6e1d-40db-8e01-5c8cf38380d8/varanasi_1.webp)
![यूपी नगर निकाय चुनाव: वाराणसी के 100 वार्डों में 33 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित, देखें सूची 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/f4ca4baa-2913-40d7-bcd7-a2e8eedcdce6/varanasi_2.webp)
![यूपी नगर निकाय चुनाव: वाराणसी के 100 वार्डों में 33 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित, देखें सूची 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/eb0f93db-a1c3-4ba0-aae5-bc730341a92d/varanasi_3.webp)