Loading election data...

UP Nagar Nikay Chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव में रायबरेली का वार्ड आरक्षण जारी, देखें लिस्ट

यूपी नगर निकाय चुनाव के लिये रायबरेली, शाहजहांपुर, चित्रकूट, उन्नाव, गाजीपुर, अमरोहा, हापुड़, हमीरपुर, कासगंज, कुशीनगर, बदायूं, सोनभद्र, संभल, हाथरस, महाराजगंज (सिसवा बाजार को छोड़कर), अयोध्या नगर निगम, औरैया, देवरिया, जौनपुरी के आरक्षण की सूची शासन ने जारी की है

By Amit Yadav | December 2, 2022 6:21 AM

Lucknow: यूपी में होने वाले वाले नगर निकाय चुनाव के लिये बहुप्रतीक्षित नगर निकाय, वार्डों के आरक्षण की प्रस्तावित सूची शासन ने जारी कर दी है. जारी आरक्षण के विषय में यदि किसी को कोई आपत्ति, सुझाव है तो वह आरक्षण की अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से सात दिन के अंदर लिखित में दे सकता है. केवल उन्हीं आपत्तियों पर विचार होगा, जो निर्धारित समय के अंदर जिलाधिकारी कार्यालयों में दिया जाएगा.

इन जिलों के वार्डों के आरक्षण जारी

शासन ने रायबरेली, शाहजहांपुर, चित्रकूट, उन्नाव, गाजीपुर, अमरोहा, हापुड़, हमीरपुर, कासगंज, कुशीनगर, बदायूं, सोनभद्र, संभल, हाथरस, महाराजगंज (सिसवा बाजार को छोड़कर), अयोध्या नगर निगम, औरैया, देवरिया, जौनपुरी की सूची शासन ने जारी की है.

Up nagar nikay chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव में रायबरेली का वार्ड आरक्षण जारी, देखें लिस्ट 5

नगर पंचायत लालगंज-रायबरेली

Up nagar nikay chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव में रायबरेली का वार्ड आरक्षण जारी, देखें लिस्ट 6

नगर पंचायत महाराजगंज-रायबरेली

Up nagar nikay chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव में रायबरेली का वार्ड आरक्षण जारी, देखें लिस्ट 7

नगर पंचायत परसदेपुर-रायबरेली

Up nagar nikay chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव में रायबरेली का वार्ड आरक्षण जारी, देखें लिस्ट 8

सलोन रायबरेली

Next Article

Exit mobile version