15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nagar Nikay: निकाय चुनाव से पहले सपा का बड़ा फैसला, पार्टी की आजीवन सदस्यता से दी राहत, जानें प्लान

Bareilly News: सपा ने नगर निकाय चुनाव 2022 के प्रत्याशी घोषित करने से पहले फैसले में बड़ा बदलाव किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी एवं सभी प्रकोष्ठ के जिला एवं महानगर अध्यक्ष और पदाधिकारियों को संशोधित पत्र जारी किया है.

Bareilly News: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 के प्रत्याशी घोषित करने से पहले फैसले में बड़ा बदलाव किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी, पूर्व एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नगर पालिका- नगर पंचायत के अध्यक्ष, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, प्रमुख एवं सभी प्रकोष्ठ के जिला एवं महानगर अध्यक्ष और पदाधिकारियों को संशोधित पत्र जारी किया है.

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दी जानकारी

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र के माध्यम से बताया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नगर निगम के मेयर, पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशियों को सक्रिय सदस्य एवं समाजवादी बुलेटिन की रशीद कटवाने को कहा है.

लेकिन नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्यों को समाजवादी बुलेटिन और आजीवन सदस्य नहीं बनाया जाएगा. उनके आवेदन पर ही टिकट दे दिया जाएगा. इससे नगर पालिका और नगर पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वालों को बड़ी राहत मिली है. बरेली की 4 नगर पालिका और 15 नगर पंचायत में करीब 190 सदस्य के पद हैं, जबकि यूपी में करीब 10 हजार सदस्य पद हैं.

सपा में बढ़ेंगे सदस्य पद के दावेदार

नगर निकाय चुनाव का आरक्षण जारी हो गया है, लेकिन सपा में नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्य पद के लिए दावेदार काफी कम आवेदन कर रहे थे.क्योंकि, समाजवादी बुलेटिन और आजीवन सदस्य बनने में करीब 10 से 15 हजार रूपये का खर्च था.मगर,इस फैसले के बाद सपा में सदस्य पद के आवेदकों को संख्या में इजाफा होगा.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें