पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की ‘उड़ान’, नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन

न‍िदेशक नेहा शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत 4 नवंबर को एक बड़ी कॉन्फ्रेंस आयोजित होने वाली है. उसमें एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए. इसमें इन युवाओं के आइडियाज को भी शामिल किया जाए. जनभागीदारी में युवाओं का जो रोल है उसे आगे बढ़ाया जाए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2022 8:18 PM

Lucknow News: किसी भी संदेश को आम जन तक पहुंचाने के लिए कला एक बहुत ही सशक्त माध्यम है. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर विकास विभाग उत्‍तर प्रदेश की ओर से बुधवार को कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय के सहयोग से पेंटिंग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा ने प्रतियोगिता में बनाए गए पेंटिंग्स का अवलोकन किया. छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने सभी पेंटिंग्स की प्रशंसा की व प्रत्येक पेंटिंग को सराहा.

पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 26
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 27
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 28
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 29
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 30
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 31
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 32
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 33

नेहा शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ यूनिवर्सिटी के साथ हम लोगों ने फाइन आर्ट्स कॉलेज के साथ कोलैबोरेट किया. हमारा उद्देश्य था क‍ि युवा प्रतिभाएं अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति का प्रदर्शन करें. इसी क्रम में उन लोगों के एक छत के नीचे लाकर उनकी कला का प्रदर्शन कराया गया. नेहा शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत 4 नवंबर को एक बड़ी कॉन्फ्रेंस आयोजित होने वाली है. उसमें एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए. इसमें इन युवाओं के आइडियाज को भी शामिल किया जाए. जनभागीदारी में युवाओं का जो रोल है उसे आगे बढ़ाया जाए. 4 नवंबर को एक वर्कशाप का भी आयोजन भी होने वाला है. इसमें स्वच्छ त्‍योहार 2022 के अंतर्गत प्रदेश में जीरो वेस्ट इवेंट का जो आयोजन हुआ उस पर परिचर्चा होगी.

पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 34
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 35
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 36
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 37
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 38
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 39
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 40
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 41
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 42
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 43
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 44
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 45
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 46
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 47
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 48
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 49
पेंटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने भरी कल्‍पना की 'उड़ान', नगर विकास विभाग का अनूठा आयोजन 50

कलाकारों ने स्वच्छता, पर्यावरण, जल जैसे कई विषयों को लेकर पेंटिंग्स में अपने दृष्टिकोण एवं कलात्मकता का प्रदर्शन किया. कई तरह के आर्ट फॉर्म पेंटिंग स्टाइल, भारतीय लोक कला (Folk Art), आधुनिक कला (Modern Art), समकालीन कला (Contemporary Art) मधुबनी आर्ट, मैसूर पेंटिंग, पट्टचित्र, कलमकारी, वारली पेंटिंग, पहाड़ी पेंटिंग व पिछवाई कला को दर्शाते हुए कलाकारों ने कैनवास पर अपनी अभिव्यक्ति को उतारा. कलाकारों ने बेहद रचनात्मक तरीके से स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य़ों को प्रतिबिंबित करते हुए संदेश देने की कोशिश की. नगर विकास विभाग द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में कला एवं शिल्प महाविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास विश्वविद्यालय, टेक्नो इंस्टीट्यूट और गोयल इंस्टीट्यूट समेत अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए.

Next Article

Exit mobile version