23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: गोला गोकर्णनाथ से नवनिर्वाचित BJP विधायक अमन गिरि ने ली शपथ, उपचुनाव में भारी अंतर से दर्ज की थी जीत

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अमन गिरी ने विधान भवन के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान गोला गोकर्णनाथ विधनासभा क्षेत्र के कई भाजपा नेता और जिले के पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष (UP Speaker Satish Mahana) सतीश महाना ने सोमवार को विधान भवन में लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ विधनासभा क्षेत्र (Gola Gokarannath Seat) से नवनिर्वाचित सदस्य अमन गिरी (Aman Giri) को शपथ दिलाई.

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अमन गिरी ने विधान भवन के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान गोला गोकर्णनाथ विधनासभा क्षेत्र के कई भाजपा नेता और जिले के पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे.

लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के कारण खाली हो गई थी. इस सीट पर बीती तीन नवंबर को हुए विधानसभा उप चुनाव का परिणाम छह नवंबर को आया. यहां पर भाजपा ने अरविंद गिरि के पुत्र अमन गिरी को टिकट दिया था. अमन गिरि ने समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को भारी मतों से हराकर जीत दर्ज की. अमन गिरि को 1,24,810 और समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को 90512 वोट मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें