UP News: ऑटो रिक्शा में सवार थे ड्राइवर सहित 27 लोग, पुलिस के भी उड़े होश, Video Viral
Uttar Pradesh News: वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का है. पुलिस ने जब ऑटो से एक-एक गिनती करके सभी लोगों को उतारा यह संख्या 27 निकली. ऑटो में ड्राइवर समेत ठूंठ-ठूंस कर सवारियां भरी थीं.
Uttar Pradesh News: आपने लोगों को कई बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ते देखा होगा. कई बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है, जिसे पुलिस भी शेयर करके लोगों से ट्रैफिक निमयों का पालन करने को कहती है. वहीं सोशल मीडिया यूपी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आम आदमी ही नहीं पुलिस को भी हैरान हो गयी है. दरअसल, रोड पर जा रहे एक ऑटो रिक्शा को जब पुलिस ने रुकवाया तो उसमें सवार लोगों को देखने के बाद पुलिस हैरान रह गई. ऑटो रिक्शा में चालक सहित 27 लोग सवार थे.
https://twitter.com/socialgreek1/status/1546199336186290176
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का है. पुलिस ने जब ऑटो से एक-एक गिनती करके सभी लोगों को उतारा यह संख्या 27 निकली. ऑटो में ड्राइवर समेत ठूंठ-ठूंस कर सवारियां भरी थीं. रास्ते में खड़ी पुलिसकर्मी की नजर जब इस ऑटो पर पड़ी तो उसने रोक लिया और सवारियों को उतरने के लिए कहा. जैसे ही ऑटो से सवारियों ने उतरना शुरू किया तो पुलिस ने गिनती शुरू की. ऑटो में एक नहीं दो नहीं बल्कि 27 लोग बैठे हुए थे. छह सीटर वाले ऑटो में 27 लोग कैसे बैठे थे यह देखकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए.
Also Read: UP Breaking News Live: गोरखपुर में बदमाशों ने दौड़ाकर महिला प्रधान को मारी गोली, हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार, यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर निकले थे. बिंदकी क्षेत्र के ललौली चौराहे पर पुलिस ने देखा कि ऑटो का ड्राइवर बेहद तेज रफ्तार में ऑटो चला रहा था. पुलिस ने दौड़ाकर ऑटो को रोक लिया. इसके बाद पुलिस ने एक-एक करके बच्चों और बड़ों को बाहर निकाला. ऑटो से जैसे ही लोगों ने उतरना शुरू किया तो पुलिस भी हैरान रह गई.ऑटो में बच्चों से लेकर बड़े तक करीब 27 लोग भरे हुए थे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑटो को सीज कर दिया.