13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: प्रेमी युगल की ऑनर किलिंग मामले में मां-बाप समेत 4 को फांसी, कुल्हाड़ी से काटकर की थी हत्या

Budaun News: बदायूं में प्रेमी युगल की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या के मामले में अदालत ने आरोपी मां-बाप समेत 4 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है. मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के उरैना गांव का है, जहां एक प्रेमी युगल की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी.

Budaun News: बदायूं में प्रेमी युगल की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या के मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. जिला जज ने ऑनर किलिंग के आरोपी मां-बाप समेत 4 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है. मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के उरैना गांव का है, जहां एक प्रेमी युगल की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी.

प्रेमी को बचाने आई बेटी को भी उतार दिया था मौत के घाट

दरअसल, साल 2017 में बदायूं जिले से एक मामला सामने आया था, जहां एक लड़की घर से भागकर प्रेमी के साथ चली गई थी. लड़की के घर वाले दोनों के मिलने जुलने का अक्सर विरोध करते थे. इसके बाद भी दोनों का मिलना जुलना जारी रही, और एक दिन मौका देखकर प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ घर से भाग निकली. जब परिजनों को लड़की के भागने का पता चला, तो उन्होंने बहला फुसलाकर घर बुला लिया और घर पर ही दोनों की शादी धूमधाम से कराने की बात कही. प्रेमी के घर आते ही परिजनों ने कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी, जब बेटी उसे बचाने आई तो उसकी भी निर्मम हत्या कर दी.

कोर्ट ने चारों आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा

प्रेमी युवक के पिता पप्पू की तहरीर पर पुलिस ने किशनलाल (मुख्य आरोपी) और पत्नी जलधारा और दोनों बेटे विजयपाल, रामवीर पर मर्डर का केस दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी, और कोर्ट में भी पैरवी की गई. लंबी सुनवाई के बाद साक्ष्यों के अवलोकन के आधार पर जिला जज ने आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. जोकि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों के लिए किसी नजीर से कम नहीं है.

प्रदेश में महिला संबंधी अपराध का बढ़ता ग्राफ

दरअसल, प्रदेश में महिला संबंधी अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शासन-प्रशासन की हर संभव कोशिश के बाद भी अलग-अलग इलाकों में महिलाओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामलों में कोई गिरावट नहीं है. हाल ही में लखीमपुर खीरी में भी दो सगी बहनों से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया था, हालाकिं बाद में सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें