Kanpur News: कानपुर में राहत भरी बारिश से मची आफत, 60 सब स्टेशन बंद होने से अंधेरे में डूबा शहर

Kanpur News: कानपुर वासियों को लंबे इंतजार के बाद बारिश होने से गर्मी से राहत मिली, लेकिन ये राहत एक नई आफत देकर चली गई. बारिश की वजह से कानपुर के 60 सब स्टेशन ठप हो गए, इसके अलावा जगह-जगह से फॉल्ट की खबर है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2022 10:30 AM
an image

Kanpur News: बुधवार को हुई बारिश ने भले ही गर्मी से जनता को राहत दी हो, लेकिन शहर की बिजली पर आफत बनकर टूटी है. बारिश की वजह से कानपुर के 60 सब स्टेशन ठप हो गए, इसके अलावा जगह-जगह से फॉल्ट की खबर है. बिजली गुल होने से शहर अंधेरे में डूब गया है. पूरे शहर की तीन चौथाई हिस्से की लाइट गुल हो गई. एक दर्जन से अधिक स्थानों पर लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जगह-जगह बिजली के खंभे और केबिल भी क्षतिग्रस्त हुई है. दर्जन भर से ज्यादा इलाकों में तो रातभर लाइट के दर्शन नहीं हुए.

इन सब स्टेशन पर गायब रही बिजली

सरसैया घाट सब स्टेशन में फॉल्ट से दोपहर एक बजे से बिजली गायब रही. इसके अलावा म्योरमिल सब स्टेशन की लाइट दो से चार बजे तक नहीं आई. साइकिल मार्केट, दालमंडी, शनिदेव, घंटाघर, खासबाजार समेत कई सब स्टेशन दो से चार बजे तक बंद रहे. पेड़ गिरने से टूटी लाइन के चलते लकड़मंडी, सीसामऊ और बकरमंडी की बिजली दोपहर दो बजे से देर रात तक बंद रही.

इसके अलावा दर्शनपुरवा, निराला नगर और आनंदपुरी सब स्टेशन की बिजली बंद रही. फेथफुलगंज की बिजली भूमिगत फॉल्ट होने से सुबह 10 बजे से शाम तक बंद रही. अहिरवां, रूमा और एचएएल सब स्टेशन की बिजली भी ठप हो गई.

उर्सला में तड़प उठे मरीज

उर्सला अस्पताल में मंगलवार की रात 2.30 बजे से शाम सात बजे तक बिजली गायब रही. 12 घंटे से ज्यादा बिजली न आने से त्राहि-त्राहि मच गई. बिजली न होने से मरीज भी परेशान हो गए. पेड़ की डाल गिरने से चकेरी एयरपोर्ट समेत रूमा के 11 गांव की बिजली गुल हो गई. दोपहर से शाम तक बिजली गुल रही. दादानगर फैक्ट्री एरिया की बिजली फॉल्ट होने से दोपहर दो बजे से देर शाम तक 100 से ज्यादा फैक्ट्रियों की बिजली गुल रही.

12 सब स्टेशन से गायब रही बिजली

रिवर साइड पावर हाउस ट्रांसमिशन सब स्टेशन दोपहर दो बजे से ठप हो गया. एक दर्जन सब स्टेशनों की बिजली गायब हो गई. केस्को के मीडिया प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर अंबेडकर ने बताया कि एक दर्जन सब स्टेशन दोपहर से शाम तक प्रभावित रहे. बारिश के कारण जगह जगह फाल्ट हुए, कई लाइने और पोल क्षत्रिग्रस्त हो गए.

Also Read: Kanpur News: अब वाटर टैक्स जमा करने के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, मोबाइल App से घर बैठे Pay करें बिल

रिपोर्ट- आय़ुष तिवारी

Exit mobile version