UP News: आगरा में एक बाइक मैकेनिक रातों-रात बना करोड़पति, जानिए कहां से आया इतना पैसा
UP News: आगरा में एक बाइक मैकेनिक रातों-रात करोड़पति बन गया. इसका पता तब चला, जब वह रुपये निकालने के लिए बैंक पहुंचा.
UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक युवक रातोंरात करोड़पति बन गया. मामला बरहन थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवक के खाते में एक करोड़ 20 लाख रुपये आ गए. इसकी जानकारी उस समय हुई, जब युवक बैंक में रुपये निकालने गया. युवक के अकाउंट में इतने रुपये कहां से आए हैं, इसको लेकर बैंक कर्मचारी भी हैरान रह गए. वे इसकी पड़ताल में लग गए हैं. फिलहाल युवक की बैंक पासबुक को जब्त कर लिया गया है.
दरअसल, बरहन थाना क्षेत्र के गढ़ी रामबख्श गांव का रहने वाला कपिल कुमार मैकेनिक है. वह मोटरसाइकिल ठीक करने का काम करता है. उसने खांडा गांव में एसबीआई की शाखा में अपना बचत खाता खुलवा रखा है. बुधवार को वह बैंक गया और पांच हजार रुपये निकालने के लिए फॉर्म जमा किया. जब बैंक कर्मचारी ने कपिल के खाते में पिछला लेनदेन देखा तो वे हैरान रह गए.
Also Read: बिहार में इस बुजुर्ग के खाते में आया 52 करोड़ रुपये, वृद्धा पेंशन के लिए खुलवाया था अकाउंट
कपिल के खाते में पिछले कुछ दिनों में एक करोड़ बीस लाख रुपये का लेनदेन हुआ था. इसके अलावा 60 लाख रुपये निकाले गए. जबकि 60 लाख रुपये अभी भी खाते में जमा है.
Also Read: 1 Rupee Coin: ये एक रुपये का सिक्का है, तो बन सकते हैं करोड़पति
जब मामले की जानकारी बैंक मैनेजर राजीव कुमार वर्मा को हुई तो वे भी हैरान रह गए. उन्होंने युवक से पूछताछ की, जिस पर युवक ने बताया कि उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है कि इतने रुपये कहां से आए. युवक की पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर खाते को तत्काल ब्लॉक कर दिया गया.
बैंक मैनेजर ने बताया कि यूपीआई के जरिए खाते में एक साथ बड़ी रकम आती थी, लेकिन निकासी कम की होती थी. जैसे ही उन्होंने खाते को ब्लॉक करना चाहा, उससे पहले ही शेष 60 लाख रुपये भी निकाल लिया गया. अब खाते में मात्र 500 रुपये शेष रह गए हैं. फिलहाल, बैंक पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है कि आखिर ये रुपये खाते में कहां से आए. युवक के परिजन भी इसे लेकर परेशान हैं.
Also Read: UP News: पति ने लगायी गुहार, कहा- मेरी पत्नी नहाती नहीं है, मुझे तलाक चाहिए
Posted By: Achyut Kumar