UP के शामली में दो कारों के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
Uttar Pradesh News (मुजफ्फरनगर) : शामली जिले में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर दो कारों के बीच हुई टक्कर में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना करोंदा हाथी गांव के निकट हुई.
Uttar Pradesh News (मुजफ्फरनगर) : शामली जिले में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर दो कारों के बीच हुई टक्कर में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य व्यक्ति घायल हो गए.
पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना करोंदा हाथी गांव के निकट हुई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. मृतक की पहचान मणिरक के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार थाना बाबरी क्षेत्र में गांव करौंदा हाथी के पास दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुर्घटना में दो युवतियों सहित पांच लोग घायल हुए हैं.
Also Read: UP News : चालक को आई झपकी, गड्ढे में पलटी कार, चार बच्चों समेत पांच की मौत, मची चीख पुकार
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने घायलों को सीएचसी शामली में भर्ती कराया है. हादसे में जान गंवाने वाले मनीराम पानीपत के रहनेवाले थे. वह परिवार के साथ मुजफ्फरनगर जा रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. (इनपुट:भाषा)
Also Read: UP विधानसभा सत्र 17 अगस्त से होगा शुरू, अनुपूरक बजट 20 अगस्त को पेश करेगी सरकार