साधु की मौत के बाद खोला गया उसका बक्सा, तो नोट गिनने में लगे कई घंटे, जानें कितना मिला पैसा…
UP News : पुलिस के अनुसार, सोनीधापा मैदान के पास रहने वाले साधु की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी. रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान और एसओ कोतवाली डीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने साधू के घर पहुंचकर उसके सामानों की जांच की.
साधु की एक साल पहले हुई थी मौत
चार बक्सों में भरे थे पैसे
एक लाख से अधिक मिले पैसे
UP Latest news : वह मांग कर खाने वाला सामान्य सा साधु था. उसकी मौत के एक साल बाद उसके भतीजे की पहल पर पुलिस ने झोपड़ी की तलाशी ली तो चार बक्सों से नोट-सिक्के निकले. इन्हें गिनने में कई घंटे लग गए. यह राशि किसे दी जाएगी, अभी यह फैसला होना बाकी है.
पुलिस के अनुसार, सोनीधापा मैदान के पास रहने वाले साधु की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी. रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान और एसओ कोतवाली डीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने साधू के घर पहुंचकर उसके सामानों की जांच की. इस दौरान चार बक्सों में बड़ी संख्या में एक, दो, पांच रुपये के सिक्कों के अलावा दस, बीस रुपयों के नोट मिले. सिटी मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में बक्सों को कोतवाली लेकर पहुंचे और पैसों की गिनती शुरू कराई. इस दौरान कुल 1 लाख 56 हजार 325 रुपये के सिक्के और नोट मिले.
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि फुटपाथ के पास झोपड़ी बनाकर बृंदा नामक एक साधु रहता था. रविवार को उसके भांजे और एक साधु के पहुंचने पर पुलिस की देखरेख में उसके बक्से को खोलकर जांच की गई जिसमें सिक्के और बड़े और छोटे नोटों के रूप में नकद राशि मिली है.
Also Read: Women’s Day 2021 : अपने हौसले और जज्बे से सपनों की उड़ान भरती इन महिलाओं को जानते हैं आप?
झोपड़ी में मिली राशि फिलहाल पुलिस के कब्जे में है. बक्शे में मिली राशि किसे दी जाएगी, यह अभी तक तय नहीं हो पाया है. अधिकारियों को सूचना दी गई है. इसके बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा.
Posted By : Rajneesh Anand