Agra News: वेतन न मिलने से नाराज इलेक्ट्रिक बस चालक हड़ताल पर; Video

Agra News: आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की फाउंड्री नगर में स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन पर बस चालकों ने हड़ताल कर दी. उनका कहना है कि करीब दो ढाई महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा जिसकी वजह से वह अपना परिवार नहीं चला पा रहे. Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 7:58 PM
an image

Agra News: आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की फाउंड्री नगर में स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन पर बस चालकों ने हड़ताल कर दी. उनका कहना है कि करीब दो ढाई महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा जिसकी वजह से वह अपना परिवार नहीं चला पा रहे. और इसी वजह से आज उन्हें हड़ताल पर बैठना पड़ा है. जब तक उनके वेतन की समस्या को दूर नहीं किया जाता तब तक वह हड़ताल पर रहेंगे. चालकों की हड़ताल की वजह से करीब 96 बसें बंद हो गई है और करीब 200 से ऊपर चालक हड़ताल पर बैठे हैं. स्टेशन के प्रवेश द्वार पर करीब 100 से भी ज्यादा बस चालक हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि करीब दो ढाई महीने से उनको वेतन नहीं दिया गया. जिसकी वजह से वह अपना परिवार नहीं चला पा रहे. कई बार कंपनी के अधिकारियों से बात की लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ, और इसी वजह से आज उन्हें हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ा है. Video

Exit mobile version