UP News: ताजनगरी आगरा के थाना कोतवाली में बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है. लाखों की चांदी टीपू सुल्तान के पास क्या आई, उसका ईमान ही डोल गया. शाहगंज निवासी सतीश चंद्र ने थाना कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह मजदूरी पर चांदी का काम करता है. उसका एक छोटा सा कारखाना पन्नी गली में है. उसके कारखाने में काम करने करने वाला चांदी कारीगर टीपू सुल्तान 11 किलो चांदी लेकर गायब हो गया है. इस सूचना पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई.
एक अक्टूबर को पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी आरोपी टीपू सुल्तान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी टीपू सुल्तान के पास से 11 किलो चांदी बरामद कर ली है.
Also Read: UP News: गांधी जयंती पर आगरा के लोगों को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, राज्यमंत्री बोले-अब नहीं जाएगी मरीजों की जानएसपी सिटी, आगरा विकास कुमार के मुताबिक, आरोपी टीपू सुल्तान के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 83/21 दर्ज किया गया है. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.
Also Read: UP News: गांधी जयंती पर आगरा ट्रैफिक पुलिस का दिखा अनोखा अंदाज, चालान काटने की जगह बांटे गुलाब के फूलइनपुट- मनीष गुप्ता, आगरा