23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अद्भुत अयोध्या में 5 अक्टूबर से रामलीला, सीता के किरदार में भाग्यश्री, राम की भूमिका में दिखेंगे राहुल

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य रामलीला की तैयारी अंतिम चरणों में है. इस बार 5 अक्टूबर से रामलीला का आयोजन किया जाना है. इसमें कई नामी-गिरामी फिल्म कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में दिखेंगे. अयोध्या की रामलीला देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं.

Ayodhya News: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य रामलीला की तैयारी अंतिम चरणों में है. इस बार 5 अक्टूबर से रामलीला का आयोजन किया जाना है. इसमें कई नामी-गिरामी फिल्म कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में दिखेंगे. अयोध्या की रामलीला देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं. पिछले दो साल से कोरोना संकट के चलते रामलीला को लेकर उतना उत्साह नहीं दिखा था. इस बार की रामलीला कई मायनों में खास होने जा रही है. इस बार की रामलीला में प्रभु श्रीराम की भूमिका राहुल बुच्चर और सीता का किरदार एक्ट्रेस भाग्यश्री निभाने वाली हैं. इस रामलीला का उद्घाटन संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी करेंगे.

Also Read: UP News: ‘सूबे को SP-BSP और कांग्रेस सरकार ने लूटा’, बोले स्वतंत्र देव- आज हर तरफ शांति और विकास
अयोध्या में 5 से 15 अक्टूबर तक रामलीला

इस साल श्रीरामनगरी अयोध्या की रामलीला का आयोजन 5 से 15 अक्टूबर तक होने जा रहा है. राम और सीता के साथ राजनेता-फिल्म कलाकार मनोज तिवारी, रवि किशन समेत कई जानी-मानी हस्तियां विभिन्न भूमिकाओं में दिखाई देंगी. खास बात यह है कि रामलीला का डिजिटल प्रसारण भी किया जाएगा. बताया जाता है कि करीब 50 करोड़ लोगों को रामलीला का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. दूरदर्शन पर शाम 7 से रात 10 बजे तक रामलीला के लाइव टेलीकास्ट किए जाने की बातें भी सामने आई है.

Also Read: UP Chunav: योगी आदित्यनाथ के बाद अब केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने की चर्चा, यूपी के इन सीटों पर BJP की नजर
किस कलाकार को मिली कौन सी भूमिका?

  • श्रीराम:- राहुल बुच्चर

  • माता सीता:- भाग्यश्री

  • कुंभकर्ण:- रजा मुराद

  • परशुराम:- रवि किशन

  • हनुमान:- बिंदु दारा सिंह

  • रावण:- शाहबाज खान

  • नारद मुनि:- असरानी

  • विभीषण:- अवतार गिल

  • अंगद:- मनोज तिवारी

  • माता शबरी:- मालिनी अवस्थी

  • अहिरावण:- शक्ति कपूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें