Holi 2023: भोजपुरी समाज ने मनाई होली, फगुआ लोक गायन से सजा मंच, video
Holi 2023: भोजपुरी समाज ने मनाई होली फगुआ लोक गायन से सजा उत्सव भारतीय भोजपुरी समाज की ओर से फगुआ लोक गायन एवं जोगिरा का आयोजन लक्ष्मण मेला मैदान छठ घाट पर किया गया. video
Holi 2023: लखनऊ, भोजपुरी समाज ने मनाई होली फगुआ लोक गायन से सजा उत्सव भारतीय भोजपुरी समाज की ओर से फगुआ लोक गायन एवं जोगिरा का आयोजन लक्ष्मण मेला मैदान छठ घाट पर किया गया. समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय की मौजूदगी में लोक गायक एसपी चौहान, संजय यादव, अनिता मिश्रा, अवधेश, अंजू भारतीय समेत अन्य ने फगुआ गाकर अबीर गुलाल से होली खेली. पूरा देश इस समय होली के जश्न में डूबा है. होली के त्योहार को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग परंपरा भी है जिसे लोग आजतक निभाते चले आ रहे हैं. नवाबों की नगरी कहे जाने वाले लखनऊ के चौक इलाके में एक ऐतिहासिक होली का आयोजन होता है. इस दौरान लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ होली मनाते हैं और एक दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई देते हैं. सबसे खास बात ये है कि चौक की इस होली में गंगा ज़मूनी तहज़ीब की झलक साफ देखने को मिलती है. video