UP Board Copy Checking Started: कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन

UP Board: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. बोर्ड कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आपको बता की यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर मिलाकर इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2023 6:50 PM

UP Board: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. बोर्ड कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आपको बता की यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर मिलाकर इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. कॉपी चेकिंग के लिए राज्यभर में 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. 1.4 लाख शिक्षक 3.19 करोड़ आंसर-शीट चेक करेंगेयूपी माध्यमिक शिक्षा परीषद की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार, यूपी बोर्ड कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया 18 मार्च 2023 से शुरू हो गई है. यूपी सरकार की ओर से कॉपी चेकिंग सेंटर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कॉपी मूल्यांकन केंद्रों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाने सहित व्यापक व्यवस्था की है. कॉपी चेकिंग के लिए चुने गए शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी गई है.

Next Article

Exit mobile version