UP Board Exam 2023: खुलकर बोले यूपी बोर्ड की तैयारी कर रहे छात्र; Video

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं और मुख्यमंत्री योगी के नकल विहीन परीक्षाओं को संपादित करने के लिए शासन ने कमर कस ली है. राजधानी लखनऊ से परीक्षा की निगरानी की जा रही है. Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2023 8:28 PM

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं और मुख्यमंत्री योगी के नकल विहीन परीक्षाओं को संपादित करने के लिए शासन ने कमर कस ली है. राजधानी लखनऊ से परीक्षा की निगरानी की जा रही है. इसके लिए दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जो प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वेब कास्टिंग के जरिए लाइव मॉनीटरिंग कर रहे हैं. बुधवार को इन कंट्रोल रूम्स में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है इन दोनों कंट्रोल रूम से प्रत्येक मंडल से लेकर प्रत्येक जिला और प्रत्येक परीक्षा केंद्र तक पर नजर रखी जा रही है.

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र कितना तैयार है यह हमने छात्रों से जानने का प्रयास किया. लखनऊ में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. पहला कंट्रोल रूम माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिविर कार्यालय के रूप में काम कर रहा है। वहीं दूसरा कंट्रोल रूम विद्या समीक्षा केंद्र में स्थापित किया गया है. यहां भी नोडल अधिकारियों को मंडलवार जिम्मेदारी दी गई है.उदाहरण के तौर पर वाराणसी मंडल की जिम्मेदारी देख रहा अधिकारी उस मंडल के प्रत्येक जनपद के प्रत्येक परीक्षा केंद्र की व्यवस्था को ही ऑनलाइन मॉनिटर कर रहा है.Video

Next Article

Exit mobile version