Budget 2023 Reaction Live: सीएम योगी: भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा आम बजट
Union Budget 2023 Reaction Live: केंद्र सरकार के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट एक फरवरी यानी आज पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान के साथ मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 7 लाख तक सालाना कमाने वालों को कोई कर नहीं देना होगा.
मुख्य बातें
Union Budget 2023 Reaction Live: केंद्र सरकार के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट एक फरवरी यानी आज पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान के साथ मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 7 लाख तक सालाना कमाने वालों को कोई कर नहीं देना होगा.
लाइव अपडेट
सीएम योगी: भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा आम बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए आम बजट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रस्तुत हुआ आम बजट नए भारत की समृद्धि का एक नया संकल्प है. उन्होंने कहा कि यह अंत्योदय का विजन' और 130 करोड़ भारतवासियों की सेवा का लक्ष्य भी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है. यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
बजट पर बोली सपा सांसद डिंपल यादव, कहा- चुनावी बजट...
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया. जिसपर सपा सांसद डिंपल यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- ये चुनावी बजट है, किसानों के लिए कुछ नहीं है. किसानों की एमएसपी की बात नहीं की है. रेलवे को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया है. आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है. ये बहुत ही निराशाजनक बजट है.
मायावती ने किया ट्वीट, इस वर्ष का बजट भी कोई ज्यादा अलग नहीं...
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, देश में पहले की तरह पिछले 9 वर्षों में भी केन्द्र सरकार के बजट आते-जाते रहे, जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही, किन्तु वे सब बेमानी हो गए. जब भारत का मिडिल क्लास महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि की मार के कारण लोवर मिडिल क्लास बन गया, अति-दुखद.
1. देश में पहले की तरह पिछले 9 वर्षों में भी केन्द्र सरकार के बजट आते-जाते रहे जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही, किन्तु वे सब बेमानी हो गए जब भारत का मिडिल क्लास महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि की मार के कारण लोवर मिडिल क्लास बन गया, अति-दुखद। 1/4
— Mayawati (@Mayawati) February 1, 2023
आप नेता संजय सिंह अमृत काल पर उठाए सवाल, बोले MSP बढ़ा न रोजगार मिला...
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बजट में सरकार की ओर से की गई इन घोषणाओं का स्वागत किया है. तो विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बजट में किए दावों को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि न किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ा, न नौजवानों को रोजगार मिला, लेकिन, ये मोदी जी का अमृत काल है. संजय सिंह ने कहा कि निर्मला जी कह रहीं हैं “प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हो गई” किसकी? कहा गया है कि मोदी जी 50 नये एयरपोर्ट बनाएंगे, देंगे किसको?
न किसान न जवान न नौजवान।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 1, 2023
बजट में किसी के लिये नही कोई प्रावधान।
अमृत काल में अमृत के लिये तरस रहा है “आम
इंसान”
पूँजीपतियों की लूट हुई आसान।
अब 7 लाख रुपए तक नहीं देना होगा कोई टैक्स
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट पेश कर दिया है. कई बड़े ऐलान के साथ नई टैक्स दर में बड़ी राहत दी गई है. ऐसे में अब व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी.
बजट की मुख्य बातें
7 लाख तक सालाना कमाने वालों को कोई कर नहीं देना होगा
3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी
महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा.
सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया
वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी
740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी.
बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी. युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे.
ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा
वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी। गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी
पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा.
महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी। संविदागत विवादो के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी
2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है
पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा
बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी
पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.
कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी.
संसद पहुंचीं निर्मला सीतारमण, बजट पढ़ना किया शुरू
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ संसद भवन पहुंच गई हैं. उन्होंने निर्धारित समय सुबह 11 बजे से अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, अमृत काल में यह पहला बजट है.
सीतारमण अपना पांचवां और देश का 75वां बजट पढ़ेंगीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के लिए संसद पहुंच गई हैं. वह सुबह 11 बजे बजट 2023-24 पेश करेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवां और देश का 75वां बजट पढ़ेंगीं.
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये संस्थान मिलने की उम्मीद
केंद्रीय बजट के जरिए उत्तर प्रदेश को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये संस्थान मिलने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकारी ने विकास योजनाओं के लिए केंद्रीय बजट से तमाम अपेक्षाएं करते हुए प्रस्ताव दिया है. जिसमें पश्चिमी यूपी के लिए एम्स, बुंदेलखंड के लिए आईआईटी तथा पूर्वांचल के लिए एक आईआईएम की मांग प्रमुख है.
बजट में आयकर की सीमा बढ़ाने की मांग
दरअसल, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग लोगों से की गई बातचीत में जो एक आम बात सामने आई है वो है आम बजट में टैक्स में राहत को लेकर. व्यावसायिक समूहों के साथ ही कर विशेषज्ञों और आम लोगों की मांग है कि आयकर में पांच लाख तक छूट मिल जाए तो यह एक बड़ी राहत होगी. इसके साथ ही होम लोन के भुगतान पर अगर टैक्स बेनिफिट की सीमा को दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख किया जाए तो इससे रियल इस्टेट सेक्टर की गति भी काफी बढ़ जाएगी.
बजट में उत्तर प्रदेश को 2.86 लाख करोड़ मिलना लगभग तय
केंद्र सरकार के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट (Union Budget 2023) एक फरवरी यानी आज पेश किया जाएगा. वित्त विभाग का अनुमान है कि इस वित्तीय वर्ष में केंद्रीय करों से राज्य को 1.67 लाख करोड़ तथा केंद्र सहायतित योजनाओं और 15वें वित्त आयोग के मद में 1.19 लाख करोड़ रुपए के करीब मिलने की उम्मीद है. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. ऐसे में एक बड़ा राज्य होने का अतिरिक्त लाभ भी उत्तर प्रदेश को मिलने की उम्मीद है. इस प्रकार राज्य को करीब 2.86 लाख करोड़ मिलना तय माना जा रहा है.