Mahashivaratri 2023: देवों के देव महादेव की पूजा आराधना का सबसे बड़ा दिन महाशिवरात्रि इस बार 18 फरवरी को है. इसको लेकर बात देशभर के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी शिव मंदिर सज कर तैयार हो चुके हैं. भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए यहां आने वाले भक्तों को कोई दिक्कत न हो इसको लेकर पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं. इस साल शनिवार को महा शिवरात्रि का पर्व है, इस वजह से यह भक्तों के लिए और भी खास है. ज्योतिष मान्यता के अनुसार इस संयोग में पूजा-अर्चना बहुत अधिक शुभ रहने वाली है.गोरखपुर, महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालयों में तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. शिवालयों में रंग रोगन के काम पूरे हो चुके है.
गोरखपुर जिले के दक्षिणांचल के भौवापार स्थित बाबा मुंजेश्वर नाथ शिव मंदिर सहित नगर क्षेत्र में सैकड़ों शिवालयों को सजाया जा रहा है.महाशिवरात्रि का पर्व शनिवार को आस्था और श्रद्धा के साथ परंपरागत रूप से मनाया जाएगा. इस संबंध में बाबा मुंजेश्वर नाथ शिव मंदिर के पुजारी संजय गिरी ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं. यहां साफ-सफाई के साथ मंदिर में रंग रोगन का काम लगभग पूरा हो गया है.श्रद्धालुओं के लिए मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं.शिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है और मंदिर में मेला के दुकानदारों ने जगह चिन्हित कर ली है साथ ही पूरे मेला परिसर को ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह जगह पर पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगे. Video