G20 Summit 2023 Lucknow: यूपी को बदलने की तैयारी में सजी राजधानी, देखें Video

G20 Summit 2023 Lucknow: शहर में एक बार फिर दीपावली जैसा दृश्य है. हर तरफ प्रकाश, फूल, सफाई और चाक - चौबंद व्यवस्था. यह आयोजन भी किसी दीवाली से कम नहीं, निवेश पर सवार होकर आने वाली रोजगार और खुशहाली की लक्ष्मी के स्वागत को हर कोना जगमग है. Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 6:59 AM
an image

G20 Summit 2023 Lucknow: मेहमानों के स्वागत को लखनऊ का हर कोना जगमग है. शहर के अंदर चल रही साफ,सफाई और खंभों से उतारे जा रहे तारों के जाल बता रहे हैं कि इस आयोजन को लेकर सरकारी अमला कितना गंभीर है, शहीद पथ की दीवारों और होर्डिंग पर खूबसूरत चित्रकारी लखनऊ की समृद्ध विरासत को बयां कर रही हैं. तैयारियों को मंत्रमुग्ध सा देखते हुए हम शहीद पथ के इस मोड़ पर पहुंचे जहां से सीधी सड़क वृंदावन योजना की ओर जाती है,यहीं शुक्रवार से तीन दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है. यहां चौराहे पर ही भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक मूर्ति है,जिसे देखते ही आंखें बरबस ही भक्तिभाव से झुक जाती हैं.सड़कों के किनारे लगी बड़ी,बड़ी होर्डिंगों पर सांस्कृतिक राजधानी बनने की ओर अग्रसर रामनगरी का वैभव प्रदर्शित हो रहा है तो विकास के हर आयाम की छाप अपनी ओर खींचती है. सरकार का संकल्प और सृजन कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है.दोनों तरफ ऐसी हरियाली और मुस्कुराते फूल देखकर ऐसा लगा जैसे यह सड़क नहीं किसी बगीचे का रास्ता है.थोड़ा आगे बढ़ते ही चौराहे पर रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की आकर्षक मूर्ति संस्कृति और धर्म के रास्ते विकास का लक्ष्य पाने का संदेश दे रही है.आयोजन स्थल के चारों तरफ चमचमाती सड़कों पर कंट्री पार्टनर और समिट में निवेश करने वाले देशों के झंडे नए उत्तर प्रदेश की पताका फहरा रहे हैं. Video

Exit mobile version