UP G20 Summit 2023: विदेशी मेहमानों के स्वागत में लजीज व्यंजनों की खुशबू से महकी चटोरी गली ; Video
G-20 Summit 2023 : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 13 से 15 फरवरी के बीच आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वागत में भव्य तैयारी की गई है. विदेशी मेहमानों के स्वागत में अम्बेडकर पार्क कोरिडोर में सज कर तैयार चटोरी गली में शहर के नामचीन रेस्तरां के स्टॉल लगाए गए हैं.
G-20 Summit 2023 : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 13 से 15 फरवरी के बीच आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वागत में भव्य तैयारी की गई है. विदेशी मेहमानों के स्वागत में अम्बेडकर पार्क कोरिडोर में सज कर तैयार चटोरी गली में शहर के नामचीन रेस्तरां के स्टॉल लगाए गए हैं. यहां मेहमानों को वेज और नॉनवेज दोनों तरह की लजीज डिशों का जायका ले सकेंगे. इस दौरान एक तरफ से सड़क बंद रहेगी. रॉयल कैफे से बास्केट चाट की दुकान लगाने वाले वीरु ने बताया कि वैसे इसके दाम 263 रुपये है, लेकिन मेहमानों के लिए इसका दाम 250 रुपये कर दिया है. एक प्लेट चाट तीन थाली के बराबर होती है. प्रकाश कुल्फी की दुकान के संचालक ने बताया कि साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा गया है. यहां छप्पन भोग की मलाई मक्खन, इमरती, नौशेजान का हॉटवुड पिज्जा, काकोरी कवाब, ओपेन रेस्टोरेंट में चिकन मसाला, पराठा, टिक्का, उर्फी बिरयानी में बिरयानी कोरमा, टुंडे कबाबी में कवाब पराठा, शाही टुकड़ा भी लोगों को खूब भा रहा है.