UP School Reopen: उत्तर प्रदेश में कल से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल, इन बातों का रखना होगा खास ध्यान
यूपी में कल यानी एक सितंबर से कक्षा1 से 5 तक के स्कूल खुल जाएंगे. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.
UP School Reopen: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कक्षा एक से पांच तक के स्कूल 1 सितंबर से खुलने (School class 1 to 5 reopen from 1 september) जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में कोविड गाइडइलाइन्स का पालन करते हुए कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाए. इससे पहले 16 अगस्त से कक्षा 9 से 12 और 23 अगस्त से 6 से 8 तक के स्कूल खोले गए हैं.
Schools will reopen for Classes 1st to 5th starting 1st September in the state, following COVID guidelines: Chief Minister's Office, UP pic.twitter.com/cCaFxT8dpn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 31, 2021
बच्चों की सुरक्षा पर दें पूरा ध्यान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक सितंबर से कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यालय खुल रहे हैं. इस दौरान स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए. स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन हो, पठन-पाठन के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाए.
जरूरी बातें
-
स्कूल सुबह 8 बजे से खुलेंगे.
-
चार-चार घंटे की दो शिफ्ट होगी.
-
एक शिफ्ट में कक्षा में 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही बैठ सकते हैं.
-
इंटरवल में कक्षा में ही लंच करना होगा.
-
अभिभावकों की अनुमति के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश मिलेगा.
-
स्कूलों में पढ़ाई दो पालियों में होगी.
-
विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कक्षाओं का भी विकल्प रखा गया है.
Also Read: School Reopen in UP : CM योगी ने दिए निर्देश, इस दिन से खुलेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल
समय से हो छात्रवृत्ति का भुगतान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, स्कूल/कॉलेजों में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संवर्ग के छात्र-छात्राओं को देय छात्रवृत्ति का भुगतान समयबद्ध ढंग से हो. यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है. इसके भुगतान में विलंब न हो.
10 बजे तक बंद हो सभी दुकानें
वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कई राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है. उन्होंने निर्देश दिया कि रात 10 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू को प्रभावी बनाया जाए. 10 बजे तक सभी दुकानें/बाजार बंद हो जाना चाहिए.
Also Read: UP School Reopen News: आज से खुले छठी से 8वीं तक के स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन
Posted by : Achyut Kumar