Congress Protest in Lucknow: महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, video

Congress Protest in Lucknow: लखनऊ, यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की अगुवाई में केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर नोकझोक हुई. video

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2023 7:24 PM

Congress Protest in Lucknow: लखनऊ, यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की अगुवाई में केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर नोकझोक हुई. राजभवन जाने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं, नेताओं को गिरफ्तार ईको गार्डन भेज दिया गया. बृजलाल खाबरी ने कहा कि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी सरकार के भ्रष्टाचारी और जनविरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए राजभवन का घेराव करने जा रही थी. लेकिन योगी की तानाशाह पुलिस ने हमें राजभवन नहीं जाने दिया. पुलिस-प्रशासन ने उनको रोका.इस दौरान कार्यकर्ताओं की उनसे झड़प हुई. उन्होंने कहा,” केंद्र सरकार लगातार घरेलू रसोई के रेट बढ़ा रही है. एक बार फिर से 50 रुपए की वृद्धि की गई.इससे आम जनता को गहरी चोट लगी है. हम इसका विरोध कर रहे हैं, तो हमें रोका जा रहा है. इसके बाद हम सभी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए हैं. video

Next Article

Exit mobile version