G20 summit 2023 lucknow: 1090 चौराहे पर दिखी नए ‘भारत’ के निर्माण की झलक; Video

G20 summit 2023 lucknow: लखनऊ शहर में 20 देशों के झंडे लोगों के लिए बड़ा सेल्फी पॉइंट बन गए हैं. यही वजह है कि शनिवार को दिनभर इन झंडों के सामने सेल्फी लेने वालों की लाइन लगी रही. आलम यह था कि पुलिस को वहां पहुंच कर लोगों को समझाना पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2023 6:17 PM

G20 summit 2023 lucknow: लखनऊ शहर में 20 देशों के झंडे लोगों के लिए बड़ा सेल्फी पॉइंट बन गए हैं. यही वजह है कि शनिवार को दिनभर इन झंडों के सामने सेल्फी लेने वालों की लाइन लगी रही. आलम यह था कि पुलिस को वहां पहुंच कर लोगों को समझाना पड़ा. यही नहीं, 1090 चौराहे पर दोनों तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं. जिसके कलाकार भी इन झंडों के पास आकर सेल्फी लेना नहीं भूल रहे हैं. 1090 चौराहे के पास जी-20 देशों के झंडे देखने में इतने आकर्षक और खूबसूरत लग रहे हैं कि लोग अपनी गाड़ियों से रुक-रुक कर सेल्फी ले रहे हैं.जी-20 देशों के नेशनल फ्लैग के साथ लहराता भारतीय तिरंगा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. हर कोई इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता है. सेल्फी ले रहे विनय से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह पल गर्व का भी है. साथ ही लखनऊ को कुछ दिन के लिए ही सही, लेकिन एक नया सेल्फी पॉइंट भी मिल गया है. वहीं, मधु का कहना था कि आज से पहले लखनऊ जैसे शहर में यह नजारा नहीं देखने को मिला, इसलिए यहां फोटो खींचने का मौका नहीं छोड़ना चाहते. Video

Next Article

Exit mobile version