UP News: फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल फीवर का कहर, दो दिन में 14 बच्चों सहित 16 मरीजों की मौत
यूपी के फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल फीवर का कहर जारी है. पिछले दो दिन में यहां 16 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 450 नए मरीज भर्ती हुए हैं,.
UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल फीवर का कहर जारी है. सोमवार को 11 और मरीजों की मौत हो गई, जिसमें से 9 बच्चे हैं. इससे पहले रविवार को भी 5 बच्चों की मौत हुई थी. मृतकों की संख्या अब बढ़कर 151 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 167 बच्चों में डेंगू की पुष्टि हुई जबकि 32 बच्चों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
सौ शैय्या अस्पताल में मरीजों की संख्या 450 के पार
‘अमर उजाला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित सौ शैय्या अस्पताल में मरीजों की संख्या 450 के पार पहुंच गई है. मरीजों को इलाज के लिए काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टर एक बेड पर दो मरीजों का इलाज कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 168 से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया. सीएमओ दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया, कल तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 5 डेंगू के पुष्ट मामले हैं और बाकी वायरल बुखार से जुड़े हुए हैं.
Firozabad | District medical dept officials begin door-to-door awareness campaign amid rising dengue cases
"60 people have died till yesterday, of which 5 are confirmed dengue cases and rest are linked to viral fever," says Dinesh Kumar Premi, Chief Medical Officer pic.twitter.com/vDx6MwarUX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2021
Also Read: UP के कई जिलों में डेंगू और वायरल फीवर का कहर, फिरोजाबाद में अब तक 51 की मौत
सौ शैय्या अस्पताल में 450 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. मरीज लगातार डिस्चार्ज और भर्ती किए जा रहे हैं. हम मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं.
-डॉ. संगीता अनेजा, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज
Also Read: Viral Fever: फिरोजाबाद में 100 बेड वाले अस्पताल में 400 मरीज भर्ती, एक बेड में 2 बच्चों का चल रहा इलाज
गंभीर मरीजों को किया जा रहा आगरा रेफर
मोहल्ला क्लीनिक बंद होने से निजी और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर लोड बढ़ गया है. लोगों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. खाली बेड के लिए लोग भागदौड़ कर रहे हैं. निजी अस्पताल फुल होने से अब गंभीर मरीजों को देखते ही चिकित्सक उन्हें आगरा रेफर कर रहे हैं. मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि अब आगरा में भी अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा है.
आगरा में डेंगू-वायरल फीवर से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ी
आगरा में अस्पतालों में डेंगू और वायरल फीवर से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ रही है. आईएमए आगरा के अध्यक्ष राजीव उपाध्याय ने बताया कि स्थिति खराब है. 40-50 प्रतिशत मरीज डेंगू और वायरल बुखार से पीड़ित हैं. 60 प्रतिशत मरीज बच्चे हैं. वहीं सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे पास डेंगू के 35 मामले हैं, जिनमें से 14 सक्रिय हैं. अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी मरीज के आने की सूचना तत्काल हमें दें. मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में फॉगिंग गतिविधियां जारी हैं.
Agra | Hospitals witness a rise of child patients suffering from dengue and viral fever
"The situation is bad. 40-50% patients suffer from dengue and viral fever. 60% of the patients are children," says Rajeev Upadhaya, President, IMA Agra pic.twitter.com/SkxxeFC7GS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2021
Also Read: UP News: फिरोजाबाद में बुखार-डेंगू से 45 बच्चों की मौत पर सीएम योगी ने दिखाए कड़े तेवर, लिया यह बड़ा फैसला
लगातार किया जा रहा दवाओं का छिड़काव
फिरोजाबाद जिले में डेंगू को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा, घर-घर जाकर सर्वे भी किया जा रहा है. इसके बावजूद हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
Posted by : Achyut Kumar