Kanpur Dehat: कानपुर अग्निकांड के पीड़ितों से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की बात; Video

Kanpur Dehat: कानपुर देहात अग्निकांड मामले में अब विरोध समाप्त हो गया. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से वीडियो कॉल पर बात करने के बाद परिजन मृतकों के अंतिम संस्कार कराने को तैयार हुए है. म्रतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टर्माटम होने के बाद शव का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 8:44 PM

Kanpur Dehat: कानपुर देहात अग्निकांड मामले में अब विरोध समाप्त हो गया. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से वीडियो कॉल पर बात करने के बाद परिजन मृतकों के अंतिम संस्कार कराने को तैयार हुए ह.।म्रतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.पोस्टर्माटम होने के बाद शव का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. कानपुर मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने पीड़ित परिजनों की उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक से वीडियो कॉल पर बात करवाई.बता दे कि सोमवार को मैथा तहसील के मड़ौली गांव में मां-बेटी की जलकर हुई मौत के मामले में ब्रजेश पाठक ने मृतका के बेटे शिवम और उसकी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की.परिवार ने अपनी मांग को दोहराते हुए कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन को तत्काल हटाने की मांग की.इसके साथ ही उन्होंने मुआवजे के रूप में परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है. दोषियों को नही बख्शा जाएगाडिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हम मामलें में सभी दोषियों को निलंबित करेंगे और जेल भी भेजेंगे.साथ हम अमानवीय कृत्‍य करने वालों को छोडे़ंगे नहीं.कोई भी दोषी बख्शा नही जाएगा.पीड़ित परिवार के साथ में हम सभी खड़े है. उनकी हर संभव मदद की जाएगी. Video

Next Article

Exit mobile version