UP News: आजम खान पर कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सीतापुर जेल में कई घंटे तक की पूछताछ

UP News: सपा सांसद आजम खान पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने सोमवार को एक बार फिर उनसे सीतापुर जेल में कई घंटे तक पूछताछ की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2021 3:53 PM
an image

UP News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान (Azam Khan) पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) का शिकंजा कसता जा रहा है. सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आजम खान से सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में पूछताछ की. पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) द्वारा ईडी (ED) को पूछताछ के लिए अधिकृत करने के बाद अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की.


आजम खान से जेल के अंदर कई घंटों तक पूछताछ

सपा सांसद आजम खान से जेल के अंदर कई घंटों तक पूछताछ हुई. इसके पहले बीते सोमवार को हाईकोर्ट का आदेश लेकर जेल में पहुंची ईडी की टीम ने बंद कमरे में आजम खान से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी. मंगलवार को भी ईडी की टीम ने चार घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद बुधवार को भी आजम खान से कई घंटों तक पूछताछ की गई थी.

Also Read: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की कुंडली खंगालेगी ईडी, जल्द होगी पूछताछ
27 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में हैं आजम खान

जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को भी ईडी की टीम में शामिल चंदन पुगलिया व पंकज त्रिपाठी ने आजम खान से पूछताछ की थी. आजम खान 27 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं. वह 10 सितंबर को मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वापस जेल में आए थे.

Also Read: UP News: अब्दुल्ला आजम खान को फर्जीवाड़ा मामले में मिली जमानत, जल्द सीतापुर जेल से होंगे रिहा
जौहर यूनिवर्सिटी पर विदेशी फंडिंग का आरोप

दरअसल, ईडी आजम खान से रामपुर स्थित उनकी जौहर यूनिवर्सिटी की फंडिंग के बारे में पूछताछ कर रही है. आरोप है कि इसकी विदेशों से फंडिंग हो रही है. इससे पहले पिछले हफ्ते रामपुर जिला प्रशासन ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की 70.05 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन को जब्त कर लिया था.

Posted By: Achyut Kumar

Exit mobile version