UP News: बैरिकेड्स तोड़कर नोएडा अथॉरिटी ऑफिस पहुंचे सैकड़ों किसान, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
UP News: सैकड़ों किसान बैरिकेड्स तोड़कर नोएडा अथॉरिटी ऑफिस पहुंच गए. वे अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
UP News: सोमवार को सैकड़ों किसान बैरिकेड्स तोड़कर सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के कार्यालय पहुंच गए. ये सभी किसान नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित अपनी जमीन के मुआवजे में वृद्धि सहित अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
Local farmers are protesting over their grievances related to Noida Authority. Multiple rounds of meetings had happened between them. Today, they moved towards authority office but after having a discussion with them, we've sent them back: Ranvijay Singh, ADCP, Noida pic.twitter.com/q7RLlRoDBK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 27, 2021
नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि स्थानीय किसान नोएडा प्राधिकरण से संबंधित अपनी शिकायतों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है. आज वे प्राधिकरण कार्यालय की ओर चले गए, लेकिन उनसे चर्चा करने के बाद हमने उन्हें वापस भेज दिया है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को किसान यूनियनों के भारत बंद के दौरान देश के कई हिस्सों में किसानों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इस बंद का असर दिखाई दिया.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि वह कृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार से वार्ता के लिए तैयार हैं. उन्होंने भारत बंद को सफल करार दिया और कहा कि हमें किसानों का भरपूर समर्थन मिला. हम सब कुछ सील नहीं कर सकते. हमने लोगों के आवागमन को बाधित नहीं किया.
राकेश टिकैत ने बीजेपी की यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने (योगी आदित्यनाथ) घोषणापत्र में गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 375-450 रुपये करने का वादा किया था, इसके बावजूद केवल 25 रुपये ही बढ़ाए. उन्हें हुए नुकसान का हिसाब देना चाहिए. सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. एमएसपी दरों पर फसलें नहीं बिक रही हैं.
Also Read: Bharat Bandh News: ‘सरकार साजिश रचती है, किसानों पर आरोप लगाती है’, राकेश टिकैत ने कहा
Posted By: Achyut Kumar