Malihabadi Mango Crop: आम के पेड़ों में अच्छी बौर से किसानों को बड़ी उम्मीद, Video

Malihabadi Mango Crop: फलों का राजा कहे जाने वाले आम के पेड़ों में अच्छी बौर से किसानों को बड़ी उम्मीद है. देश में आम की राजधानी कहे जाने वाले लखनऊ के मलिहाबाद के किसानों का कहना कि पेड़ों में अच्छी बौर तो है पर समय पर क्या होगा इसका कोई पता नहीं Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2023 7:00 PM

Malihabadi Mango Crop: लखनऊ के मलिहाबाद आम के पेड़ों में अच्छी बौर से किसानों को बड़ी उम्मीद है. देश में आम की राजधानी कहे जाने वाले लखनऊ के मलिहाबाद के किसानों कहना कि पेड़ों में अच्छी बौर तो है पर समय पर क्या होगा इसका कोई पता नहीं हम लाख कोशिशों के बाद भी आम की उपज बेहतर नहीं कर पा रहे हैं. कारण है नकली दवा .कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कार्य किया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद पेड़ों से कीड़े खत्म नहीं हो रहे हैं. किसानों का कहना है कि प्रकृति के साथ छेड़खानी और बाजार में आ रहीं खराब गुणवत्ता की दवाइयों के कारण आम की फसल हाशिए पर पहुंच गई है. जो पहले कीटनाशक दवाएं आती थीं, वो अच्छी क्वालिटी की थीं लेकिन अब दवाएं गड़बड़ आ रही हैं और महंगी भी इसलिए सरकार को इसमें सुधार करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version