Loading election data...

बीमार पिता को मुंबई ले जाने निकला परिवार, वाराणसी एयरपोर्ट के पोर्टिको में छूट गया साथ

मृतक सुरेंद्र सिंह (48) को इलाज के लिए मुंबई ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पोर्टिको में उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन से पोर्टिको में मौजूद उनके परिजनों में कोहराम मच गया. सुरेंद्र सिंह के गुजरने के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2021 5:20 PM

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पोर्टिको में शनिवार को एक शख्स की मौत से हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि मृतक सुरेंद्र सिंह (48) को इलाज के लिए मुंबई ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पोर्टिको में उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन से पोर्टिको में मौजूद उनके परिजनों में कोहराम मच गया. सुरेंद्र सिंह के गुजरने के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया.

Also Read: महंत नरेंद्र गिरि की कार का हुआ था एक्सीडेंट या हत्या की थी साजिश, इस एंगल से भी जांच करेगी CBI

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रेवकीपुर गोपालापुर निवासी सुरेंद्र सिंह के लीवर में इंफेक्शन हो गया था. उनके किडनी में भी दिक्कत थी. इलाज के लिए सुरेंद्र सिंह का बड़ा बेटा अंबुज सिंह उन्हें मुंबई ले जा रहा था. साथ में उनकी दो बेटियां संयोगिता और योगिता भी थीं. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पोर्टिको में अचानक सुरेंद्र सिंह की तबीयत काफी खराब हो गई. कोई कुछ समझ पाता, इसके पहले ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गया.

Also Read: यूपी ट्रैफिक पुलिस ने कार में हेलमेट नहीं पहनने पर काट दिया चालान, एसपी ने दिए जांच के आदेश

मृतक सुरेंद्र सिंह के बड़े बेटे अंबुज ने बताया कि उनके पापा मुंबई में नौकरी करते थे. छोटे भाई आशीष सिंह की लगभग 15 दिन पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद मृतक सुरेंद्र सिंह घर आए हुए थे. इसी बीच घर में ही उनकी तबीयत बेहद खराब हो गई थी. इसी बीच छोटे भाई के श्रार्द्धकर्म के बाद परिजन सुरेंद्र सिंह को मुंबई ले जाने में जुटे थे. लेकिन, एयरपोर्ट के पोर्टिको में उन्होंने आखिरी सांस ली.

(इनपुट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Next Article

Exit mobile version