5 माह से लापता बेटी नहीं मिली, तो पिता ने दारोगा के घर की छत से कूदकर दे दी जान, जानें पूरा मामला
UP News: मेरठ (Meerut) के थाना पल्लवपुरम के एकता नगर में अगवा (kidnap) एक बेटी (daughter) के पिता (father) ने एक दारोगा के मकान की छत से कूदकर आत्महत्या (suicide) कर ली. पुलिस अधीक्षक (सिटी) विनीत भटनागर ने बताया कि बरेली (Bareilly) के थाना इज्जतनगर क्षेत्र से एक युवती पांच महीने पहले हुई थी.
UP News: मेरठ (Meerut) जनपद के थाना पल्लवपुरम अंतर्गत एकता नगर में अगवा (kidnap) की गई एक बेटी (daughter) के पिता (father) ने एक दारोगा के मकान की छत से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या (suicide) कर ली. पुलिस अधीक्षक (सिटी) विनीत भटनागर ने घटना के बारे में बताया कि बरेली (Bareilly) के थाना इज्जतनगर क्षेत्र से एक युवती पांच महीने पहले हुई थी.
युवती के स्वजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि मांमले की जांच-पड़ताल थाने में तैनात दारोगा सुनील कुमार मिठालिया कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दारोगा का घर मेरठ में पल्लवपुरम स्थित एकतानगर में है. पुलिस को युवती की लोकेशन बुलंदशहर में मिली थी. जांच कर रहे दारोगा सुनील कुमार के साथ युवती के पिता रामचंद्र और उनके एक रिश्तेदार बुधवार को बुलंदशहर आ गए थे लेकिन काफी तलाश के बावजूद युवती का पता नहीं लगा.
बुलंदशहर पुलिस ने आश्वासन दिया कि खोजबीन करायी जाएगी और उनसे बृहस्पतिवार को दोबारा आने को कहा था, जिसके बाद दारोगा बरेली जाने के बजाय अपने घर मेरठ चले आए. उनके साथ युवती के 60 वर्षीय पिता रामचंद्र और दो अन्य व्यक्ति भी थे. एसपी ने बताया कि रात में सभी लोग खाना खाकर सो गए.
Also Read: UP में आज चलेगा वैक्सीनेशन का महाअभियान, आधार कार्ड लेकर जाइए और लगवा लीजिए वैक्सीन
26 अगस्त को बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे युवती के पिता दारोगा के मकान की छत से कूद गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार को सौंप दिया. सुबह ही वे शव बरेली ले गए. पुलिस द्वारा इस घटना को कई घंटे तक मीडिया से छिपाने का प्रयास किया गया. (इनपुट:भाषा)
Also Read: UP Election 2022: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर बनाएंगे नयी राजनीतिक पार्टी, लोगों से मांगे सुझाव