उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना में कुछ युवकों ने बजरंग दल और विहिप के स्थानीय नेताओं पर दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. साथ ही, कार्रवाई न होने पर धर्म परिवर्तन करने की चेतावनी भी दी.
‘अमर उजाला’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि बुधवार को पांच परिवारों ने पलायन कर लिया है. इन परिवारों ने अपने घरों और दरवाजों पर ‘यह मकान बिकाऊ है’ लिखा है. वहीं पूरे मामले पर जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
Also Read: UP : सीएम योगी का बड़ा फैसला, कोरोना कर्फ्यू अब सिर्फ रविवार को, कोचिंग संस्थान भी खुलेंगे
बताया जा रहा है कि सोमवार को हुए दो पक्षों के आपसी झगड़े में दलित समाज के लोगों पर फर्जी मुकदमे भी दर्ज करा दिए गए. पीड़ित परिवारों ने बुधवार को मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई न होने पर अपने घरों और दरवाजों पर ‘यह मकान बिकाऊ है’ लिख दिया और सामान लेकर कहीं चले गए. पीड़ित परिवारों ने पुलिस पर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.
Also Read: School Reopen in UP : सीएम योगी का निर्देश, इस दिन से खुलेंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल
Posted by : Achyut Kumar