Sarkari Naukri 2021: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां निकल रही है 10 हजार भर्तियां, जानिए कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

UP Government Job: सरकारी नौकरी की बाट जोहने वाले के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही युवाओं को पास होगी सरकारी नौकरी. जी हां, यूपी में युवाओं को सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार होमगार्ड भर्ती को प्रशासन ने मंजूरी दे ही दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2021 8:48 PM
  • सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

  • होमगार्ड भर्ती की शुरू होगी प्रक्रिया

  • 10 पदों पर निकलेगी बहाली

UP Government Job: सरकारी नौकरी की बाट जोहने वाले के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही युवाओं को पास होगी सरकारी नौकरी. जी हां, यूपी में युवाओं को सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार होमगार्ड भर्ती को प्रशासन ने मंजूरी दे ही दी. और अब जल्द ही 10 हजार पदों के लिए बंपर भर्तियां निकलने वाली है. यूपी में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

पंचायच चुनाव के बाद होंगी भर्तियांः यूपी में फिलहाल पंचायत चुनाव हो रहे है, इसी सिलसिले में वहीं बोर्ड एग्जाम (10th and 12th Board Examination, Date and Schedule) की तिथी को भी आगे बढ़ाया गया है. इसी कारण अभी होमगार्ड के जवानों की भी भर्तियां नहीं हो रही है. जाहिर है, चुनाव के बाद यूपी में बंपर भर्ती निकलेगी.

10 साल से नहीं हई है नियुक्तिः यूपी में होमगार्ड के जवानों की बीते 10 सालों से भर्ती नहीं हुई है. और इससे पहले जो भर्तियां हुई थीं, वो वो मृतक आश्रितों के लिए ही थीं. ऐसे में आने वाले समय में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) के क्षेत्र में सुनहरा मौका मिलने वाला है. योग्य उम्मीदवार इस मौके का पूरा फायदा उठा सकते हैं.

जल्द जारी होगी अधिसूचनाः यूपी में पंचायत चुनाव की सरगर्मी है, चुनाव को लेकर आचार संहिता भी लागू है. इस कारण अभी यूपी में इस सरकारी नौकरी के लिए किसी तरह की अधिसूचना जारी नहीं की गई है. हालांकि, उम्मीद है कि पंचायत चुनाव के बाद जल्द ही होमगार्ड के जवानों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी हो जाएगी.

30 हजार पद खालीः उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 1.18 लाख के करीब हैं. जिसमें करीब 87 हजार होमगार्ड के जवाव सेवा में तैनात हैं. और करीब 82 हजार जवान नियमित ड्यूटी पर तैनात है. बाकी रिजर्व में रहते हैं. बता दें प्रदेश में अभी कुल 30 हजार होमगार्ड के पद खाली है, लेकिन फिलहाल नियुक्ति 10 हजार पदों पर भी होगी.

Also Read: Driving License News: आपका ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी तो नहीं, ऐसे ऑनलाइन चेक करें, जानें कैसे बनाएं नया Driving License

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version